वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार यानी आज राज्यसभा में केंद्रीय बजट पर हुई चर्चा पर जवाब दिया। वित्त मंत्री ने कहा- अर्थव्यवस्था कोरोना के असर से बाहर आ रही है। हमारी सरकार को पूरा जोर देश की इकोनॉमिक ग्रोथ पर है। ये बजट अर्थव्यवस्था में स्थिरता लाएगा। विकास के लिए 25 साल का रोड मैप जरूरी है। पहले सिर्फ एक परिवार को फायदा मिलता था। अब युवाओं के लिए रोजगार के मौके हैं। देश में 20 से ज्यादा स्टार्टअप यूनिकॉर्न बनाए गए हैं।
आज की अन्य बड़ी खबरें...
हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 824 तो निफ्टी 244 अंक लुढ़का
शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी दिन भी भारी गिरावट है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 824 पॉइंट्स गिर कर 58,101 पर पहुंच गया है। निफ्टी भी 244 अंक लुढ़क कर 17,361 पर पहुंच गया है। IT कंपनियों के स्टॉक ज्यादा टूटे हैं। अडाणी विल्मर का शेयर आज भी 5% ऊपर है। 3 दिनों में यह 75% बढ़कर 398 रुपए पर पहुंच गया है। इश्यू में इसका भाव 230 रुपए तय किया गया था। लिस्टिंग में इसने घाटा दिया था। पढ़ें पूरी खबर...
हिजाब पर कर्नाटक हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश को चुनौती, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखि
हिजाब पर कर्नाटक हाई कोर्ट के 10 फरवरी को दिए गए अंतरिम आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। याचिका दाखिल कर अंतरिम आदेश पर रोक लगाने की मांग की गई है। इससे पहले गुरुवार को सुनवाई करते हुए कर्नाटक हाई कोर्ट की बड़ी बेंच ने कहा कि जब तक मामला अदालत में लंबित है तब तक धार्मिक कपड़े पहनकर स्कूल और कॉलेज नहीं जा सकते।
रूस-यूक्रेन तनाव गंभीर हालत में पहुंचा, जो बाइडेन की चेतावनी- अमेरिकी नागरिक तुरंत यूक्रेन छोड़ दें
जो बाइडेन ने अपने नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने की चेतावनी दी है।
रूस और यूक्रेन विवाद के बीच अमेरिका ने अपने नागरिकों को यूक्रेन से वापस आने को कहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा है वहां पर सेना भेजने का अर्थ है कि विश्व युद्ध की शुरूआत। वहीं अमेरिकी विदेश विभाग ने लोगों से यूक्रेन की ओर नहीं जाने की सलाह दी है।
पटना में अतिक्रमण हटाने गए मजिस्ट्रेट को पीटा, निगम कर्मी भागे
पटना में श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल की जमीन की चहारदीवारी के बाहर अतिक्रमण हटाने पहुंचे मजिस्ट्रेट को पुलिस की मौजूदगी में लोगों ने घसीटते हुए मारपीट की और गाली-गलौज कर खदेड़ दिया। भीड़ का आक्रोश देख निगमकर्मी वहां से जान बचाकर भाग निकले। पूरी खबर पढ़िए
PM मोदी आज 'वन ओशन समिट' की उच्च स्तरीय बैठक को करेंगे संबोधित
पीएम मोदी वर्चुअल तरीके से समिट को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वन ओशन समिट के उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित करेंगे। इस समारोह में जर्मनी, ब्रिटेन, दक्षिण कोरिया, जापान, कनाडा सहित कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी शामिल होंगे। समारोह दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इस समिट में क्वाड के भी सदस्य शामिल होंगे। 2017 के नवंबर में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य शक्ति को रोकने के लिए अमेरिका, आस्ट्रेलिया, भारत और जापान ने क्वाड की स्थापना के प्रस्ताव को आकार दिया था।
कासगंज और अल्मोड़ा में प्रधानमंत्री की रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कासगंज और उत्तराखंड के अल्मोड़ा में चुनावी रैली करेंगे। मोदी दोपहर 12 बजे अल्मोड़ा और 2.25 बजे कासगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री लगातार दूसरे दिन UP में चुनावी सभा में शामिल होंगे।
अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट मामले में 49 आरोपियों के लिए आज होगा सजा का ऐलान
अहमदाबाद में 2008 में सिलसिलेवार तरीके से हुए बम धमाकों के मामले में 49 आरोपियों को दोषी ठहराए जाने के बाद शुक्रवार 11 फरवरी को स्पेशल कोर्ट में सजा का ऐलान किया जाएगा। कोर्ट की कार्यवाही सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी।
इससे पहले अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 28 लोगों को बरी कर दिया था और 49 आरोपियों को दोषी करार दिया गया है। इस मामले में फैसला 9 फरवरी को ही आना था, लेकिन बचाव पक्ष के वकील ने मामले में कुछ दस्तावेज देने के लिए समय मांगा था। जिसके बाद 9 फरवरी को सुनवाई स्थगित करनी पड़ी।
बिना अनुमति रोड-शो कर चुनाव प्रचार करने के आरोप में कांग्रेस उम्मीदवार रिजवान कुरैशी पर केस
UP विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार रिजवान कुरैशी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मुरादाबाद के सिटी SP ने बताया कि विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस उम्मीदवार रिजवान कुरैशी ने घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन जब देखा गया तो वहां रोड शो का माहौल बना हुआ था। इस संबंध में वहां के सेक्टर मजिस्ट्रेट ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए उन पर केस दर्ज किया है।
वहीं, इस मामले पर कांग्रेस उम्मीदवार रिजवान कुरैशी ने सफाई देते हुए कहा, 'हम जनसंपर्क ही कर रहे थे, लेकिन ये जनता का प्यार था और वो हमारा फूलों से स्वागत कर रहे थे। इसमें हमारा कोई कसूर नहीं। पिछले दिनों UP के उप-मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के जनसंपर्क में काफी लोग थे, तब क्यों नहीं केस दर्ज हुआ। ये भाजपा की विफलताओं का नतीजा है।'
राष्ट्रपति भवन ने दी जानकारी; 12 फरवरी से आम जनता के लिए खुलेगा मुगल गार्डन
राष्ट्रपति भवन ने जानकारी दी है कि आम जनता के लिए इस साल मुगल गार्डन 12 फरवरी से 16 मार्च तक खुला रहेगा। सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक गार्डन में प्रवेश की अनुमति होगी। मुगल गार्डन में प्रवेश करने से पहले ऑनलाइन बुकिंग कराना होगा।
राष्ट्रपति भवन ने बयान जारी कर कहा, 'पिछले साल की तरह इस साल भी एहतियाती कदमों के कारण दर्शक बिना बुकिंग के गार्डन में नहीं जा सकेंगे।'
गार्डन देखने के लिए बुकिंग राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट से कराई जा सकेगी। हालांकि, इस दौरान मुगल गार्डन हर सोमवार को बंद रहेगा।