देश में कोरोना के मरीज बढ़ने की रफ्तार थमती नहीं दिख रही है। सोमवार को संक्रमण के 1 लाख 65 हजार 873 नए मामले मिले हैं। कई राज्यों में एक से दो दिन में मरीज दोगुने होने लगे हैं, लेकिन मरीज मिलने के अनुपात में टेस्टिंग अब भी कम हो रही है। पिछले दो हफ्ते का ट्रेंड देखें तो इस दौरान देश में मरीज तो 28 गुना बढ़ गए, लेकिन टेस्टिंग दोगुना भी नहीं बढ़ पाई।
27 दिसंबर को देश में 6,270 केस मिले थे और 11.41 लाख टेस्ट हुए थे। रोजाना की संक्रमण दर 0.5% थी। 8 जनवरी को देश में 1 लाख 79 हजार 723 केस मिले और 15.14 लाख टेस्ट किए गए। संक्रमण दर भी बढ़कर 13.2% हो गई है। इस बीच, केंद्र ने कहा है कि अभी 5-10% संक्रमितों को ही अस्पतालों में भर्ती कराने की नौबत आ रही है। सरकार का दावा है कि दूसरी लहर में 20-23% मरीजों को भर्ती करना पड़ रहा था।
एडवाइजरी: संक्रमित के संपर्क में आएं तो भी हाई रिस्क तक टेस्ट जरूरी नहीं
ICMR ने कोरोना टेस्ट के लिए नई एडवाइजरी जारी की है
- हाई रिस्क की पहचान किए जाने तक उन लोगों को टेस्टिंग की जरूरत नहीं, जो संक्रमितों के संपर्क में आए हैं।
- सिर्फ बुजुर्ग या गंभीर बीमारी से पीड़ित हाई रिस्क वाले कॉन्टैक्ट ही टेस्ट कराएं।
- अकेले इंटर स्टेट घरेलू यात्रा करने वाले व्यक्तियों को भी टेस्टिंग कराने की जरूरत नहीं है।
पाबंदी बढ़ी: गंगा आरती में लोग नहीं जा सकेंगे
- काशी में गंगा आरती सांकेतिक होगी। आम लोग शामिल नहीं होंगे।
- दिल्ली में रेस्तरां और बार में सिर्फ ‘टेक अवे’ सुविधा रहेगी।
- आंध्र प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लागू।
- तमिलनाडु में यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित की गईं।
- महाराष्ट्र में मिनी लॉकडाउन के तहत धारा 144 लागू।
प्रीकॉशन डोज: पहले दिन 9.79 लाख बुजुर्गों ने टीका लगवाया
देश में सोमवार से गंभीर बीमार बुजुर्गों को वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज लगनी शुरू हो गई है। पहले दिन 9.79 लाख से अधिक बुजुर्गों ने टीका लगवाया। 60 से अधिक उम्र वाले गंभीर मरीज 2.75 करोड़ हैं।