Tech Mahindra ने कस्टमर सपोर्ट एसोसिएट की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट की हिंदी और इंग्लिश दोनों ही फॉर्मेट में एक्सीलेंट कम्युनिकेशन स्किल होनी चाहिए। ये वैकेंसी बीपीओ डोमेन के चैट प्रोसेस में है।
पदों की संख्या:
जॉब डिस्क्रिप्शन:
- ऑनलाइन चैट के जरिए कस्टमर्स के क्वेश्चंस का समय पर और पेशेवर तरीके से जवाब देना होगा।
- इश्यूज को समझने और विभिन्न प्रकार की क्वेरीज को रिजॉल्व करने की क्षमता होनी चाहिए।
- कंपनी के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज से रिलेटेड इन्फॉर्मेशन प्रोवाइड करनी होगी।
- 24/7 वर्किंग में सहज होना चाहिए।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन:
- कैंडिडेट्स के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चहिए।
एक्सपीरियंस:
- इस पोस्ट के लिए फ्रेशर्स और एक्सपीरियंस्ड दोनों कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।
सैलरी स्ट्रक्चर:
- अलग-अलग सेक्टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट Indeed के मुताबिक, TechM में कस्टमर सपोर्ट स्पेशलिस्ट की सलाना सैलरी 2 लाख रुपए से 4.5 लाख रुपए तक हो सकती है।
ऐसे करें अप्लाई:
- कैंडिडेट्स नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Apply Now
जॉब लोकेशन:
- इस पोस्ट की जॉब लोकेशन मुंबई, महाराष्ट्र है।
कंपनी के बारे में:
- Tech Mahindra एक इंडियन मल्टीनेशनल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सर्विसेज और कंसल्टिंग कंपनी है। ये महिंद्रा ग्रुप का हिस्सा है। इसका हेडक्वार्टर पुणे, महाराष्ट्र में है और रजिस्टर्ड ऑफिस मुंबई में है। टेक महिंद्रा 6 बिलियन अमेरिकी डॉलर की कंपनी है। इसके 90 देशों में 1,50,000 से अधिक कर्मचारी हैं।
-----------------------------
प्राइवेट नौकरी की ये खबर भी पढ़ें...
Paytm ने टीम लीड की वैकेंसी निकाली, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई, 3 साल एक्सपीरियंस जरूरी
IndiaMART ने एरिया सेल्स मैनेजर के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट के ऊपर सेल्स फनल, कन्वर्जन और सेल्स प्रोडक्टिविटी को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा, सेल्स एक्विजिशन प्रोसेस में बड़ी टीम को लीड करने का एक्सपीरियंस होना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर...
खबरें और भी हैं...