उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने यूपी एलटी ग्रेड टीचर भर्ती 2025 का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत 7466 पद भरे जाएंगे। आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।
वैकेंसी डिटेल्स :
- पुरुष : 4860 पद
- महिला : 2525 पद
- दिव्यांग : 81 पद
- कुल पदों की संख्या : 7466
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- उम्मीदवारों के पास बीएड की डिग्री होना चाहिए।
- कुछ विशेष विषयों में बीएड से छूट भी दी गई है।
एज लिमिट :
- न्यूनतम : 21 साल
- अधिकतम : 40 साल
- उम्मीदवारों की जन्मतिथि 2 जुलाई 1985 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद की नहीं होनी चाहिए।
- दिव्यांगजनों को अधिकतम उम्र में छूट दी जाएगी।
सैलरी :
- 34,800 रुपए प्रतिमाह
- अन्य अलाउंस भी दिए जाएंगे।
सिलेक्शन प्रोसेस :
- प्रीलिम्स एग्जाम
- मेन्स एग्जाम
फीस :
- जनरल, ओबीसी : 125 रुपए
- एससी, एसटी : 65 रुपए
- पीएच : 25 रुपए
एग्जाम पैटर्न :
- 150 अंक के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- पेपर में जनरल स्टडीज और संबंधित विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे।
- एग्जाम की अवधि 2 घंटे होगी।
- 0.33 अंकों की नेगेटिव मार्किंग भी होगी।
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
- सबसे पहले ओटीआर के जरिए रजिस्ट्रेशन करें।
- जरूरी डिटेल्स दर्ज करके डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
- इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
ऑनलाइन आवेदन लिंक
ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक
सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें
गुवाहाटी हाईकोर्ट में 367 पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई
गुवाहाटी हाईकोर्ट में 300 से ज्यादा पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 15 जुलाई से शुरू हो रही है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ghconline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें
इंटेलिजेंस ब्यूरो में 3717 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी; 19 जुलाई से आवेदन, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई
मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स की ओर से इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड 2 के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आवेदन प्रक्रिया 19 जुलाई से शुरू की जाएगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें
खबरें और भी हैं...