कर्मचारी चयन आयोग की ओर से मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत भी हो गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन फॉर्म में करेक्शन विंडो 29 जुलाई से 31 जुलाई तक खुली रहेगी। साथ ही आप 25 जुलाई तक ऑनलाइन माध्यम में फीस का भुगतान कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर से 24 सितंबर 2025 को होगा।
इन विभागों में होगी भर्ती :
- केंद्रीय सचिवालय
- प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB)
- केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT)
- दूरसंचार विभाग
- केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड
- लेबल ब्यूरो
- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
- गृह मंत्रालय
- विदेश मंत्रालय
- केंद्रीय भूजल बोर्ड
- जल शक्ति मंत्रालय
- केंद्रीय लोक निर्माण विभाग
- कपड़ा मंत्रालय
- भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण
- केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
10वीं पास
शारीरिक योग्यता एमटीएस :
- पुरुषों की हाइट : 157.5 सेमी
- महिला की हाइट : 152 सेमी और कम से कम 48 किलो वजन
- पुरुषों का सीना : 81 सेमी, 5 सेमी फुलाव अलग से
हवलदार :
- पुरुष : 15 मिनट में 1600 मीटर चलना होगा
- महिलाएं : 20 मिनट में 1 किमी की रेस
एज लिमिट :
एमटीएस :
- न्यूनतम : 18 साल
- अधिकतम : 25 साल
हवलदार :
- न्यूनतम : 18 साल
- अधिकतम : 27 साल
- एससी, एसटी : पांच वर्ष की छूट
- ओबीसी : तीन वर्ष की छूट
फीस :
- महिला, एससी व एसटी विकलांग व्यक्ति व अन्य आरक्षित वर्ग : नि:शुल्क
- अन्य : 100 रुपए
सैलरी :
18 हजार - 22 हजार रुपए प्रतिमाह
सिलेक्शन प्रोसेस :
- लिखित परीक्षा
- शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
- शारीरिक मानक परीक्षा (PST)
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- एसएससी एमटीएस 2025 नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
- लॉगिन के बाद फॉर्म भरकर पोस्ट चुनें।
- पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें।
- फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
- इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
ऑनलाइन आवेदन लिंक
ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक
सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें
इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर वायु भर्ती का नोटिफिकेशन जारी; 11 जुलाई से शुरू आवेदन, 2500 वैकेंसी
इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर वायु भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत 11 जुलाई से होगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें
बिहार के 13 बैंकों में क्लर्क के 257 पदों पर निकली भर्ती; ग्रेजुएट्स को मौका, 64 हजार से ज्यादा सैलरी
बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में क्लर्क के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 जून से शुरू हो गई है। उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट biharscb.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें
खबरें और भी हैं...