REET पेपर लीक मामले को लेकर RLP सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि REET के लेवल-2 एग्जाम को रद्द कर सरकार CBI जांच से बचने का रास्ता निकाल रही है। CM अशोक गहलोत ने इस पूरे मामले में फंस रहे अपने चहेते अधिकारियों और मंत्रियों को बचाने के लिए ये रास्ता अपनाया है।
उन्होंने कहा कि जिनके पास REET के लेवल 2 एग्जाम करवाने की जिम्मेदारी थी, उन्हीं के पास लेवल 1 करवाने का जिम्मा भी था। ऐसे में यह कैसे संभव है कि लेवल 1 के पेपर में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। सांसद बेनीवाल ने कहा की पूरे मामले की CBI जांच जरूरी है, ताकि पर्दे के पीछे बैठे असली गुनहगार भी सामने आ सके। राज्य सरकार को अविलंब पूरे मामले की CBI जांच करवाने तथा लेवल 2 के साथ लेवल 1 की भी परीक्षा रद्द करने की घोषणा करने की जरूरत है।
गौरतलब है कि REET पेपर लीक मामले में प्रदेश सरकार ने एक दिन पहले बड़ा फैसला लिया है। कैबिनेट बैठक के बाद CM अशोक गहलोत ने REET लेवल-2 परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया है। CM ने यह घोषणा करते हुए कहा था कि लेवल-1 की परीक्षा निरस्त नहीं होगी। रीट लेवल-1 परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी, इन्हें कोई दूसरी परीक्षा नहीं देनी होगी। अब रीट में 62 हजार भर्तियां होंगी।