प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में शामिल हुए। संबोधन के दौरान PM ने जहां विष्णुपुराण के श्लोक से राहुल गांधी के बयान पर निशाना साधा। वहीं, अधीर रंजन चौधरी के बार-बारे टोके जाने पर चुटकी भी ली। आइए, आपको बताते हैं प्रधानमंत्री के संबोधन के 10 बेस्ट मूवमेंट...
तो मैं बैठ जाता हूं...
सदन में प्रधानमंत्री के संबोधन के शुरू होते ही कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी टोका-टोकी करने लगे। प्रधानमंत्री इस दौरान बैठ गए और कहा कि अगर आप कहेंगे, तो मैं बैठ जाता हूं।
दादा उम्र के इस पड़ाव पर भी बचपने का मजा लेते हैं...
प्रधानमंत्री कोरोना वायरस की स्थिति से इकॉनोमी को पहुंचे नुकसान का जिक्र कर रहे थे। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत रॉय उठ खड़े हुए, जिस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि दादा को बोलने दीजिए। इस उम्र में भी बचपने का मजे ले रहे हैं।
भाषण के बीच में पढ़ा शेर
भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि अधीर दादा आपने भाषण में खूब शेर पढ़े हैं। मैं भी एक शेर पढ़ना चाहता हूं। मोदी ने शेर पढ़ा, 'वो जब दिन को रात कहेंगे तो तुरंत मान जाओ...नहीं मानोगे तो वो दिन में नकाब खोज लेंगे...जरूरत हुई तो हकीकत को थोड़ा बहुत मरोड़ लेंगे...वो मगरूर हैं खुद की समझ पर बेइंतहा..उन्हें आइना मत दिखाओ वो आइने को भी तोड़ देंगे।'
सत्ता में नहीं आने का बना लिया है मन
मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग आज कल कुछ भी बोलते हैं। इनका कर्म, विचार और प्रतिक्रिया देखकर लगता है कि इन लोगों ने 100 साल तक सत्ता में नहीं आने का मन बना लिया है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि मैंने भी तैयारी कर ली है।
अधीर दा आपका CR सही है, मैं गांरटी लेता हूं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाषण में कांग्रेस पर कर्तव्यहीन होने का आरोप लगा रहे थे। इस दौरान अधीर रंजन चौधरी उठकर विरोध करने लगे, जिसके बाद प्रधानमंत्री ने कहा- दादा आप बैठ जाइए। आपका CR सही है। उन्होंने आगे कहा कि आपको कोई इस सत्र में नहीं हटा सकता है। मैं इस बात की गारंटी देता हूं।
आप फाइल में खोए, हम लाइफ बदलने में जुटे रहे
लोकसभा में भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने स्टार्टअप योजना और गरीबी हटाओ के नारे को लेकर घेरा। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 17 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर कर दिया। ये लोग फाइल पर साइन के इंतजार में रहते थे और हम लाइफ बदलने में जुटे हैं।
सुबह होते ही मोदी-मोदी शुरू हो जाते हैं
MSME, मुद्रा योजना सहित अन्य क्षेत्रों में किए गए बदलाव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ये लोग सुबह उठकर मोदी-मोदी करने लगते हैं। आप लोग एक पल मोदी के बिना नहीं बिता सकते। मोदी आपकी लाइफलाइन है। जमीन से कटे इन लोगों को विकास नहीं दिखता है। इस दौरान अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, उनका नाम नहीं लें, तो किसे बोलें।
आज नेहरू ही नेहरू... मजा लीजिए
राष्ट्र के विषय पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आप लोग कहते हैं न कि मैं पंडित नेहरू का नाम नहीं लेता। आज सिर्फ नेहरू ही नेहरू हैं। इस दौरान सदन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। प्रधानमंत्री इससे पहले भी नेहरू शासन पर सवाल उठा चुके थे।
जो इतिहास नहीं समझते, इतिहास में मिल जाते हैं
प्रधानमंत्री ने विपक्ष के नेताओं पर बांटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग तमिल सेंटिमेट को भड़का रहे हैं। PM ने आगे कहा कि जो लोग इतिहास से सबक नहीं लेते हैं, वो इतिहास में मिल जाते हैं।
सुनाया विष्णुपुराण का श्लोक
प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के विषय पर बोलते हुए कहा कि सदन में संविधान का अपमान किया गया है। उन्होंने कहा कि हजारों साल से राष्ट्र है। राष्ट्र कोई सत्ता का साधन नहीं है। इस दौरान PM ने विष्णुपुराण का श्लोक पढ़ा- 'उत्तरं यत् समुद्रस्य हिमाद्रेश्चैव दक्षिणम्।
वर्षं तद् भारतं नाम भारती यत्र सन्ततिः ।।
यानि समुद्र के उत्तर में और हिमालय के दक्षिण में जो देश है उसे भारत कहते हैं तथा उनकी संतानों को भारती कहते हैं