जिले के पादूकलां थाना क्षेत्र के बग्गड़ गांव में प्रेमी के संग मिल अपने पति की हत्या करवाने वाली पत्नी और उसके प्रेमी को जेल भेज दिया गया है। शुक्रवार शाम दोनों आरोपियों को मेड़ता स्थित SC /ST कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
दरअसल, मंगलार देर शाम पादू कलां थाना क्षेत्र के NH 458 हाईवे पर अरनियाला के पास एक खाई में चंपाराम का शव मिला था। भाई लक्ष्मणराम ने बताया कि उसका भाई चंपाराम 30 जनवरी को मजदूरी के लिए घर से निकला था। इसके बाद वापस नहीं आया। मंगलवार शाम सूचना मिली की शव गांव के बाहर हाईवे किनारे खाई में पड़ा है। भाई ने बताया कि चंपालाल के शरीर पर चोट के निशान थे। लक्ष्मण राम का आरोप है कि चंपालाल की पत्नी मंजूदेवी का 8-10 सालों से गांव के ही एक युवक से अवैध संबंध है। मंजू देवी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर चंपालाल का मर्डर कर दिया है ओर शव यहां लाकर पटक दिया है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया था कि मृतक चंपालाल की पत्नी मंजू का गांव के ही रामचंद्र पुत्र हीराराम जाजड़ा के साथ अवैध संबंध थे। मंजू और रामचंद्र के रोज-रोज के मिलन से चंपालाल परेशान था। उसकी मंजू के साथ आए दिन लड़ाई-झगड़े होते थे। इसके चलते मंजू ने अपने प्रेमी रामचंद्र को फोन कर कहा कि अगर उसे अब कभी भी उससे मिलना हो तो पहले चंपालाल को खत्म करें और फिर उसके पास आए। इससे रामचंद्र भी परेशान हो गया। वो मंजू के बिना नहीं रह पा रहा था। आखिर में उसने प्लान बनाकर 31 जनवरी की रात चंपालाल को एक हाईवे की होटल पर ले जाकर जमकर शराब पिलाई। इसके बाद उसे पैदल ही हाइवे पर ले गया। जहां चम्पालाल बेसुध होकर सड़क पर गिर गया और सिर में चोट लगने से बेहोश हो गया। इसके बाद उसने प्लानिंग के तहत एक खाई में भरे पानी में उसे मुंह के बल गिरा दिया। रात भर गंदे पानी में पड़े रहने से वो मर गया।
जश्न में रातभर रोमांस किया
चंपालाल की हत्या कर रामचंद्र ने पूरी बात मंजू को बताई और उसके पास चला गया। इसके बाद दोनों इतना खुश हुए की जश्न में दोनों ने रातभर रोमांस किया। गौरतलब है कि इससे पूर्व मृतक चंपालाल के भाई ने भी भाभी के अवैध संबंध के शक पर भाई की हत्या का अंदेशा जताया था। इसके बाद थाने में भाभी के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया।