जरूरी खबर:बांदीकुई में सोमवार को बंद रहेगी सब्जी मंडी
danik bhaskar बूंदी,राजस्थान
Publised Date : Monday Jan 17, 2022
शहर में सब्जी विक्रेता सोमवार को सब्जी मंडी बंद रखेंगे। इस दौरान लोगों को फल एवं सब्जियां नहीं मिलेंगी। शहर में बालाजी मंदिर के पास नई एवं बसवा रोड पर पुरानी सब्जी मंडी संचालित है।शहर सहित आसपास के लोग यहां सब्जी खरीदने आते हैं। व्यापारियों ने बताया कि पूर्णिमा होने के कारण सब्जी मंडी बंद रहेगी। मंडी में होने वाला व्यापार नहीं होगा। मंगलवार से सब्जी मंडी खुलेगी।