चिड़ावा थाने के हिस्ट्रीशीटर रहे दिवंगत अंकुर डांगी की पत्नी प्रिया ने अंकुर के दोस्त रहे अजय कुमार जाट पर फायरिंग कर दी। इस सम्बन्ध में अजय कुमार ने चिड़ावा थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में अजय ने लिखा है कि प्रिया अपनी स्कूटी पर धत्तरवालों का बास स्थित उसके घर पर आई और उसके साथ मारपीट करने लगी। इसी दौरान उसने पिस्टल निकाली और फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान वह बच गया। इसके बाद एक कैम्पर गाड़ी तेजी से आई। जिसमें चेतन चेजारा और मुकेश बराला सवार थे। इसके बाद प्रिया स्कूटी से रवाना हो गई और गाड़ी भी तेजी से बाईपास की तरफ चली गई।
चिड़ावा थानाधकारी भगवान सहाय मीणा ने बताया की अजय कुमार ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में धत्तरवाल में हवाई फायरिंग की बात कही गई है। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
फायरिंग आखिर क्यों की गई। इसका फिलहाल खुलासा नहीं हुआ।
रिपोर्ट में बताया गया है कि फायरिंग के बाद पीछे से गाड़ी में चेतन चेजारा व मुकेश बराला मौके पर आए। जब फायरिंग की आवाज हुई तो गाड़ी दौड़ती हुई मौके पर पहुंची। इस बीच प्रिया को मौके से भागने का मौका मिल गया। प्रिया के पीछे ही गाड़ी भी बाईपास की तरफ रवाना हो गई। प्रिया हिस्ट्रीशीटर रहे अंकुर की पत्नी है। अंकुर डांगी ने 31 जुलाई 2020 को आत्महत्या कर ली थी।
अंकुर के खिलाफ अलग-अलग थानों में 28 मुकदमे दर्ज थे। ओजटू निवासी अंकुर ने वर्ष 2011 में अपराध की दुनिया में कदम रखा। पिलानी थाने में मारपीट का मामला दर्ज हुआ। इसके बाद वह इस दलदल से वापस नहीं निकल सका। और वह लगातार अपराध करता चला गया।