झुंझुनूं में 11 पॉजिटिव, तीसरी लहर का सबसे बड़ा आंकड़ा:झुंझुनूं जिला प्रमुख भी पॉजिटिव,पिलानी बिट्स में भी दो पॉजिटिव,सूरजगढ़ में सबसे अधिक पांच कोरोना पॉजिटिव कैस,
danik bhaskar झुंझनूं ,राजस्थान
Publised Date : Monday Jan 10, 2022
झुंझुनूं में जिला प्रमुख सहित साथ 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
इससे प्रशासन और मेडिकल डिपार्टमेंट में हडकंप मच गया। सीएमएचओ ने सभी बीसीएमओ को सम्बन्धित परिवारों के सैम्पल के लिए निर्देश दिए हैं। झुंझुनूं में एक साथ 11 पॉजिटिव आने से अब एक्टिव कैसों की संख्या 25 हो गई है। सीएमएचओ डा. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि तीसरी लहर में आज पहली बार एक साथ 11 कैसे पॉजिटिव आए हैं। सभी पॉजिटिव को घर पर आइसोलेट कर दिया गया है। सीएमएच डा. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि सूरजगढ़ में सबसे अधिक पांच कैस पॉजिटिव पाए गए हैं। सूरजगढ़ बीसीएमओ के नेतृत्व में टीम बनाकर पॉजिटिव आए मरीजों के सम्पर्क में आए लोगों का सर्व करवाया जा रहा है। सम्पर्क में आए लोगों के सैम्पल लिए जा रहे हैं। पिलानी बिट्स में दो पॉजिटिव पाए गए है। इसी तरह से नवलगढ़ में दो, चिड़ावा में एक, खेतड़ी में एक, झुंझुनूं शहर में एक तथा बुहाना में एक कैस पॉजिटिव पाया गया है। मेडिकल डिपार्टमेंट तीसरे लहर के लिए पूरी तरह से तैयार है। जिले के 31 अस्पतालों में कोविड के इलाज की व्यवस्था की गई है। जिला मुख्यालय पर स्थित बीडीके अस्पताल में कोरोना वार्ड बना दिया गया है।