सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत:सिकंदरा से गांव लौटते समय वाहन की टक्कर, गंभीर घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ा
danik bhaskar दौसा,राजस्थान
Publised Date : Thursday Dec 23, 2021
जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में बीती देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार एक जने की मौत हो गई। हादसा सिकंदरा-गंगापुर स्टेट हाईवे पर रामगढ़ गांव के पास हुआ। मृतक सिकंदरा से अपने गांव लौट रहा था। इस दौरान किसी वाहन की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सिकंदरा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी।
सिकंदरा थाने के एचएम राजू खान ने बताया कि एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस को बाइक सवार गंभीर घायल अवस्था में पड़ा मिला। जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। मृतक करौली जिले के नादौती थाना क्षेत्र के बाड़ा राजपुर का रहने वाला कमलराम मीणा था, जिसकी उम्र 50 वर्ष थी। सूचना पर परिजन भी देर रात अस्पताल पहुंच गए। गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।