ओटीटी प्लेटफर्म पर फिल्मों और सीरीज का लुत्फ उठाने वालों के लिए दिसम्बर महीना बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस महीने नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और हॉटस्टार जैसे कई प्लेटफॉर्म में कई मोस्ट अवेटेड सीरीज और फिल्में रिलीज हो रही हैं। आइए जानते हैं कैसा है दिसम्बर का ओटीटी रिलीज चार्ट-
आर्या सीजन 2
प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार
रिलीज डेट- 10 दिसम्बर
सुष्मिता सेन ने साल 2020 की सीरीज आर्या से डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए कमबैक किया था। आर माधवानी के निर्देशन में बनी इस सीरीज को काफी पसंद किया गया था जिसके बाद इसका दूसरा सीजन 10 दिसम्बर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार में रिलीज किया जा रहा है। सीरीज में सुष्मिता के अलावा सिकंदर खेर, विकास कुमार, मायो साराओ, अंकुर भाटिया, आकाश खुराना और दिलनाज ईरानी अहम किरदारों में नजर आएंगे।
इनसाइड एज सीजन 3
प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम
रिलीज डेट- 3 दिसम्बर
प्राइम मेंबर्स के लिए 3 दिसम्बर को इनसाइड एज का तीसरा सीजन आ रहा है। सीरीज में ऋचा चड्ढा, विवेक ओबेरॉय और आमिर बशीर लीड रोल में हैं। सीरीज में क्रिकेट की सट्टेबाजी और ग्लैमर की दुनिया का कनेक्शन बखूबी दिखाया गया है।
मनी हाइस्ट सीजन 5 पार्ट 2
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट- 3 दिसम्बर
मनी हाइस्ट सीरीज का मोस्ट अवेटेड आखिरी पार्ट 3 दिसम्बर को रिलीज हो रहा है। सीरीज के तीसरे सीजन का पहला पार्ट 3 सितम्बर को रिलीज हुआ था। सीरीज में प्रोफेसर और उनकी टीम का फैसला होगा। इसके पिछले सभी सीजन्स को दुनियाभर में खूब पसंद किया गया है।
बॉब बिस्वास
प्लेटफॉर्म- जी 5
रिलीज डेट- 3 दिसम्बर
द बिग बुल के बाद अभिषेक बच्चन फिल्म बॉब बिस्वास में नजर आने वाले हैं। शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन दीया अन्नपूर्णा घोष ने किया है। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार था।
अरण्यक
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट- 10 दिसम्बर
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन नेटफ्लिक्स की सीरीज अरण्यक से डिजिटल डेब्यू कर रही हैं। मिस्ट्री थ्रिलर सीरीज में रवीना पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं जो एक टूरिस्ट की गुमशूदगी का पेचीदा केस हैंडल करती दिखेंगी। इस सीरीज में रवीना के अलावा आशुतोष राणा, जाकिर हुसैन, मेघना मलिक भी अहम किरदारों में हैं।
डीकपल्ड
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट- 17 दिसम्बर
आर माधवन और सुरवीन चावला स्टारर वेब सीरीज डीकपल्ड 17 दिसम्बर को नेटफ्लिक्स पर आ रही है। सीरीज में माधवन आर्य और सुरवीन, उनकी पत्नी श्रुति के किरदार निभा रहे हैं। सीरीज में कपल की उलझी हुई कहानी दिखाई जाने वाली है। इसके निर्देशन हार्दिक मेहता है और सीरीज को प्रोड्यूस किया है बॉम्बे फेबल्स और आंदोलन फिल्म्स ने।
420 IPC
प्लेटफॉर्म- जी 5
रिलीज डेट- 17 दिसम्बर
2018 की फिल्म बाजार से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा 420 IPC में लीड रोल में हैं। ये एक कोर्ट रूम ड्रामा है जिसमें विनय पाठक, रणवीर शौरी और गुल पनाग लीड रोल में हैं। मूवी को 17 दिसम्बर को जी 5 पर स्ट्रीम किया जाएगा।
एमिली इन पेरिस 2
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट-22 दिसम्बर
कॉमेडी ड्रामा सीरीज एमिली इन पेरिस का दूसरा सीजन 22 दिसम्बर को रिलीज हो रहा है। इसके पहले सीजन को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। लिली कॉलिन्स, एमिली कूपर के रोल में हैं जिनकी जिंदगी शिकागो से पेरिस शिफ्ट होने में पूरी तरह बदल जाती है।
अतरंगी रे
प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार
रिलीज डेट- 24 दिसम्बर
अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष स्टारर फिल्म अतरंगी रे 24 दिसम्बर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म में तीनों लीड किरदारों के लव ट्राएंगल की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म को आनंद एल राय के निर्देशन में तैयार किया गया है।