प्रभास और पूजा हेगड़े की अपकमिंग फिल्म 'राधेश्याम' का पहला गाना 'आशिकी आ गई' रिलीज हो गया है। प्रभास ने सोशल मीडिया पर इस गाने को शेयर किया। इस रोमांटिक नंबर को आवाज दी है अरिजीत सिंह ने, वहीं वीडियो में कई खूबसूरत लोकेशन्स भी नजर आईं हैं। फिल्म 14 जनवरी को रिलीज हो रही है।
कटरीना का शादी के बाद नो ब्रेक
कटरीना कैफ इन दिनों विक्की कौशल से शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि कटरीना 9 दिसंबर को विक्की से राजस्थान में शादी करेंगी। अब एक खबर आ रही है कि अपनी शादी के बाद कटरीना 15 दिसंबर से निर्देशक श्रीराम राघवन की फिल्म 'मैरी क्रिसमस' की शूटिंग शुरू कर देंगी। सूत्रों के मुताबिक, "फिल्म 'मैरी क्रिसमस' की शूटिंग 15 दिसंबर से मुंबई में शुरू होने वाली है। कैटरीना ने निर्माताओं को अपनी डेट्स भी दे दी हैं।" सूत्र ने बताया कि कटरीना काफी प्रोफेशनल हैं और इस फिल्म को प्राथमिकता दे रही हैं। इस फिल्म में कटरीना के साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजय सेतुपति भी नजर आएंगे। 'मैरी क्रिसमस' एक शॉर्ट फिल्म से प्रेरित होगी, जिसकी कहानी पुणे शहर के इर्दगिर्द बुनी गई है। 'मैरी क्रिसमस' में पहली बार कटरीना और साउथ के सुपरस्टार विजय की जोड़ी को स्क्रीन शेयर करते हुए देखा जाएगा। फिल्म का निर्माण रमेश तौरानी ने किया है।
एक्टर सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' 26 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस एक्शन-ड्रामा फिल्म को दर्शकों से ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने 5वें दिन (मंगलवार) को 2.77 करोड़ रुपए कमाए। रिलीज के पहले दिन (शुक्रवार) फिल्म ने 4.25-4.50 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं फिल्म ने दूसरे दिन (शनिवार) 5.25-5.50 करोड़, तीसरे दिन (रविवार) 7.50-7.75 करोड़ और चौथे दिन (सोमवार) 2.75-3.00 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस लिहाज से फिल्म ने 5 दिन में अब तक लगभग 23.75 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। सलमान ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि अगर फिल्म की स्क्रिप्ट अच्छी हो तो लोग उसे देखने सिनेमाघरों में जरूर आते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि डायरेक्टर महेश मांजरेकर की 'अंतिम' को मिले रिस्पॉन्स से वह खुश हैं।