अपना बाजार के कार्यकारी प्रबंधक ई- कॉमर्स पद के लिये आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी उम्मीदवारों को कार्य सम्बन्धी घोषणा पत्र उनकी रजिस्टर्ड ईमेल पर भिजवा दिये गये हैं।
YuvaBharatNews निजी क्षेत्र में रोजगार ,रोजगार सूचना
Publised Date : Thursday Nov 18, 2021
अपना बाजार के कार्यकारी प्रबंधक ई- कॉमर्स पद के लिये आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी उम्मीदवारों को कार्य सम्बन्धी घोषणा पत्र उनकी रजिस्टर्ड ईमेल पर भिजवा दिये गये हैं। कार्य संबंधी घोषणा पत्र 100/- रूपये के स्टाम्प (नॉन जुडिशियल) पर निष्पादित कर नोटेरी करवाना है तथा निगम के जयपुर कार्यालय में भिजवाना है। घोषणा पत्र जयपुर कार्यालय में स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से भिजवाने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2021 है |
जिन उम्मीदवारों द्धारा निर्देशानुसार घोषणा पत्र समय पर निगम कार्यालय में भेजे जायेंगे, उन्हें निगम द्धारा साक्षात्कार की सूचना ईमेल द्धारा भेजी जायेगी। साक्षात्कार में सफल रहने वाले उम्मीदवारों को कार्य सम्बन्धी एक दिवसीय प्रशिक्षण के पश्चात नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे। साक्षात्कार की सूचना उम्मीदवारों को उनकी रजिस्टर्ड ईमेल पर दिसम्बर माह के अंतिम सप्ताह में भेजी जाएगी। उपरोक्त बारें में अन्य किसी भी जानकारी के लिए निगम द्धारा हेल्पलाइन जारी की गयी है -निगम हेल्पलाइन : 8302751138, 9116630035 सोमवार से शनिवार ( सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे) .आप दिये गये समय में सम्पर्क कर सकते हैं।