केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का दौरा:मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना की, सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त रहे
danik bhaskar दौसा,राजस्थान
Publised Date : Saturday Nov 13, 2021
केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल शनिवार सुबह सिद्धपीठ मेहंदीपुर धाम पहुंचे, जहां उन्होंने स्वयंभू बालाजी महाराज के दर्शन किए। जयपुर एयरपोर्ट से बालाजी धाम पहुंचे गोयल की मंदिर ट्रस्ट सचिव एमके माथुर ने अगवानी की। इसके बाद मंत्री ने मंदिर पहुंचकर बालाजी महाराज के दर्शन किए। मंदिर के पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ मंत्री के हाथों विशेष पूजा-अर्चना संपन्न कराई व चोले का टीका लगाकर माला पहनाकर अभिनंदन किया।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री करीब 30 मिनट तक मंदिर के गर्भगृह के सामने पूजा-अर्चना करते रहे। इसके बाद उन्होंने भैरव बाबा व प्रेतराज सरकार के दरबार में भी ढोक लगाई। करीब 40 मिनट तक बालाजी मंदिर में रुकने के बाद मंदिर ट्रस्ट सचिव ने उन्हें प्रसादी भेंट की। इस दौरान वाणिज्य व उद्योग विभाग से जुड़े कई अधिकारी मौजूद रहे व सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त रहे।