पुष्कर पशु मेले में जहां पशुओं की संख्या बढ़ने लगी है, वहीं बाजारों में भी श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। पुष्कर मेले की शुरूआत 8 नवम्बर को हुई थी और धार्मिक मेले की शुरूआत 14 नवम्बर से होगी। कार्तिक माह का महास्नान 19 नवम्बर को होगा।
खुले आसमान के नीचे रेतीले धोरों में पशुपालकों व पशु व्यापारियों के बीच लेनदेन होने लगा है। व्यापारी खरीदने से पहले पशुओं की कद, काठी के साथ-साथ चाल-ढाल आदि परख रहे हैं। पशु हाट मेले में तीसरे दिन विभिन्न प्रजाति के 766 पशुओं की आवक दर्ज की गई है। ऐसे में पशुओं का आंकड़ा 1673 तक पहुंच गया है। इनमें सर्वाधिक 1108 ऊंट शामिल हैं, जबकि 561 अश्व वंश आए हैं। 2 गधा-गधी व एक-एक गौ व भैंस वंश भी मेले में बिकने के लिए आए हैं।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रफुल्ल माथुर ने बताया कि मेले में पानी, बिजली, चारा, चिकित्सा आदि की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही पशुओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाने के लिए पशुपालकों व प्रशासन से विचार विमर्श किया जा रहा है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मेला क्षेत्र का दौरा कर हालात का जायजा ले रहे हैं। चिकित्सा विभाग की ओर से 102 पशुपालकों की आरटी-पीसीआर जांच की गई तथा 30 पशुपालकों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई।
पुष्कर के बाजारों में श्रद्धालुओं की भीड़।
धार्मिक मेला 14 से, पहुंचने लगे श्रद्धालु
पुष्कर का सालाना धार्मिक मेला आगामी 14 नवंबर को पवित्र ब्रह्म सरोवर में होने वाले कार्तिक एकादशी स्नान के साथ शुरू होगा तथा 19 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के महास्नान के साथ संपन्न होगा। इस बार एक तिथि बढऩे के कारण पंचतीर्थ स्नान पांच दिन की जगह छह दिन का होगा।
हालांकि अभी तक प्रशासन की ओर से धार्मिक मेले के दौरान आयोजित की जाने वाली आध्यात्मिक यात्रा व दीपदान के आयोजन की अनुमति नहीं दी है। इसके बावजूद राज्य सरकार की ओर से धार्मिक आयोजनों में दी गई छूट के साथ ही पुष्कर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लग गई है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में धर्मप्रेमी सरोवर में स्नान व मंदिरों के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं।
रेतीले धोरे में लगा गए टैंट के बीच बंधे घोडे़।
कार्तिक एकादशी एवं पूर्णिमा के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
कार्तिक एकादशी एवं पूर्णिमा के अवसर पर पुष्कर में कानून एवं शांति बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। कार्तिक एकादशी यानी 14 नवंबर तथा कार्तिक पूर्णिमा यानी 19 नवंबर को विशेष रूप से दर्शन एवं पवित्र स्नान के लिए श्रद्धालुओं का आवागमन रहता है।
मर्दाना एवं जनाना गऊ घाट के लिए राजस्व प्रशिक्षण केंद्र के उप निदेशक चेतन कुमार त्रिपाठी को, ब्रह्मा मंदिर के लिए एडीए उपायुक्त अरुण कुमार जैन को, ब्रह्मा घाट एवं सावित्री घाट के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट किशनगढ़ परसाराम को तथा बद्री घाट, वराह घाट एवं ग्वालियर घाट के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट पीसांगन समदर सिंह भाटी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
पुष्कर मेले में पहुंचे ऊंट।
यह खबर भी पढे़ं...
पुष्कर मेले में घट रही ऊंटों की संख्या:साल 2001 में आए थे 15 हजार से ज्यादा ऊंट; पिछली बार आए 3 हजार, इस साल यह संख्या भी घटने के आसार
शुरूआत में ही दिखा कोरोना का असर:पुष्कर पशु मेले का आगाज; अन्य सालों के मुकाबले पशुओं की संख्या आधी भी नहीं, टूरिस्ट की संख्या भी कोई खास नहीं
30 से 20 लाख के घोड़े:पुष्कर में मारवाड़ी नस्ल के घोड़ों की एक से बढ़कर रैंज; एक लाख तक के ऊंट भी बिकने आए
अच्छी नस्ल के घोडे़, ऊंट व गौवंश होंगे विजेता:सरकार की हरी झंडी मिलने पर पशुपालन विभाग ने शुरू की प्रतियोगिताओं की तैयारी; अब तक एक हजार पशुओं की आवक