जिले के लालसोट क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग किशोरी स्कूल जा रही थी, इसी दौरान रास्ते में कार सवार दो युवक उसका जबरन अपहरण कर ले गए। जहां दोनों से सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद नाबालिग को रास्ते में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित परिजनों के साथ देर रात पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराने पहुंची। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि वह कक्षा 10वीं की छात्रा है। सोमवार सुबह 7:30 बजे घर से स्कूल जा रही थी। उसी समय बोलेरो सवार दो युवकों ने उसका बीच रास्ते से अपहरण कर लिया। मोरेल डैम पर ले गए। वहां पर दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने चेतराम सहित अन्य एक युवक के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है।
थाना प्रभारी रामपाल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज होते ही पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। बयान दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम बना दी गई है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।