20 साल के लड़के ने फांसी लगाकर दी जान:परिजनों का आरोप-मजदूरी के रुपए लेने गया तो ठेकेदार ने की मारपीट,घर आकर कमरे में सोने गया,सुबह पंखे से लटका मिला
danik bhaskar झालावाड़,राजस्थान
Publised Date : Monday Aug 16, 2021
जिले के गंगधार थाना क्षेत्र के रावतपुरा गांव में एक 20 साल के लड़के ने अपने ही घर में रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह जब मां ने उसके कमरे में देखा तो वह फंदे से लटका मिला। मृतक मजदूरी करता था और ठेकेदार से रुपए को लेकर विवाद चल रहा था। मृतक की मां मांगुबाई ने ठेकेदार पर पैसे के लेन-देन को लेकर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि शंकरलाल मजदूरी का काम करता था। शनिवार शाम को वह ठेकेदार दिलीप सिंह से अपनी मजदूरी के 500 रुपए मांगने गया था। वहां दिलीप सिंह के भाई गोपाल सिंह और शंकरलाल के बीच विवाद हो गया था। गोपाल सिंह ने उसके साथ मारपीट भी की। घर आकर उसने मारपीट की बात बताई थी। इसके बाद वह सोने अपने कमरे में चला गया था। सुबह जाकर देखा तो वह लटका मिला। गंगधार पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया।