जयपुर - दिशा सन्देश न्यूज़
लंबे समय से पानी की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रवासियों को रविवार को एक बड़ी सौगात मिली। प्रताप नगर स्थित श्योपुर ग्राम में पेयजल आपूर्ति के लिए लगाए गए ट्यूबवेल का सांगानेर कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में क्षेत्रवासियों ने कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज का साफा पहनाकर स्वागत किया। समारोह में पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कहा कि पेयजल, सड़क, बिजली आदि मूलभूत सुविधाएं सभी निवासियों का हक है। सभी को अपने हक के लिए जागरूक होना चाहिए एवं किसी भी कार्य के लिए भ्रष्टाचार को बढ़ावा नहीं देना चाहिए। पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कहा कि पेयजल की समस्या से निजात के लिए उन्होंने कई ट्यूबवेल को जारी कराने में पहल की है। इस दौरान उपस्थित सांगानेर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश व्यास ने पुष्पेंद्र भारद्वाज का आभार व्यक्त किया तथा उन्हें क्षेत्र की अन्य समस्याओं से अवगत करवाया। इस अवसर पर रामेश्वर लाल शर्मा, पूर्व पार्षद, पप्पू शर्मा वार्ड 38 अध्यक्ष, अमित सैनी वार्ड 37 अध्यक्ष, रमेश शर्मा, हिमांशु प्रधान, अशोक शर्मा, चंदा शर्मा सहित सैंकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।