Yuva Bharat ,विदेश जगत
Publised Date : Saturday Jul 20, 2019
सांगानेर - दिशा सन्देश न्यूज़
शिवपुरी स्थित स्मार्ट नेटिव स्कूल द्वारा रामाज कुर्ती एवं कुमकुम मेकअप स्टूडियो के साथ मिलकर बच्चों के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं रखी गई डांस एवं ड्राइंग प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। डांस टीचर मोंटी सर ने बच्चों को डांस एवं जुम्मा का प्रशिक्षण दिया। विजयी प्रतियोगियों को रामाज कुर्ती के साहिल, कुमकुम फोटो स्टूडियो के गिरीश और स्मार्ट नेटिव स्कूल की डायरेक्टर नाहिद खान द्वारा बच्चों को गिफ्ट कूपन वितरण किए गए।
स्कूल के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें।