Yuva Bharat बूंदी,राजस्थान
Publised Date : Friday Jul 12, 2019
बूंदी - कमलेश शर्मा
शहर के कपड़ा व्यापारी दंपति शक्ति तोषनीवाल व अन्नू तोषनीवाल ने आज अपनी 11 वीं वैवाहिक वर्षगांठ जिला अस्पताल ब्लड बैंक में रक्तदान कर मनाई। शक्ति तोषनीवाल ने बताया कि उन्होंने अपनी 11 वीं वर्षगांठ को अनोखे तरीके से मनाने का पहले से ही सोच रखा था इसी के तहत साइन इंडिया फाउंडेशन में नेत्रदान का संकल्प पत्र भरा तथा आज वर्षगांठ के दिन जिला ब्लड बैंक में पहुंचकर पत्नी सहित रक्तदान किया।