Yuva Bharat बूंदी,राजस्थान
Publised Date : Thursday Jul 11, 2019
बूंदी -कमलेश शर्मा
अपनी पेंशन संबंधी समस्या लेकर बूंदी आया केशवरायपाटन पंचायत समिति के ईश्वरनगर गांव निवासी रामराज आया तो था लाचार अवस्था में लेकिन ट्राई साईकिल लेकर अपने घर लौट गया। गुरूवार को रामराज दिव्यांग पेंशन के सिलसिले में समस्या लेकर समाधान के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार के पास आया था। इस दौरान दिव्यांग रामराज के चलने की अक्षमता को सीईओ मुरलीधर प्रतिहार ने संवेदनशीलता से लिया और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामराज मीणा से संपर्क कर दिव्यांग रामराज को ट्राई साईकिल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इस पर सहायक निदेशक रामराज मीणा ने तुरंत ही सभी औपचारिकताएं पूरी कर दिव्यांग रामराज को ट्राईकिल उपलब्ध करवा दी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने रामराज को जिला परिषद परिसर में ही ट्राई साईकिल प्रदान कर लाभान्वित किया। साथ ही उसे उसकी पेंशन संबंधी समस्या के शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया। इस पर रामराज की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।