बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने स्पोर्ट्स ट्रेनर के 379 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू हैं। उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- ग्रेजुएशन की डिग्री
- नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान (भारतीय खेल प्राधिकरण) द्वारा संचालित राष्ट्रीय खेल संस्थान से संबंधित खेलों में डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स कोचिंग।
- लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान, ग्वालियर या केंद्रीय खेल विश्वविद्यालय से स्पोर्ट्स कोचिंग में पीजी डिप्लोमा (PGDSC)।
- UGC मान्यता प्राप्त स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी या बिहार यूनिवर्सिटी से समकक्ष योग्यता।
स्पोर्ट्स एचीवमेंट :
- किसी मान्यता प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया हो।
- किसी अंतर्राष्ट्रीय या राष्ट्रीय चैंपियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो।
- मान्यता प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता जैसे कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियाई चैंपियनशिप में अचीवमेंट रहा हो।
- या मान्यता प्राप्त वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया हो अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय/मान्यता प्राप्त जूनियर चैंपियनशिप/राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कम से कम 2 बार भाग लिया हो। अंतर खेल प्रतियोगिता/अखिल भारतीय पुलिस खेल/अंतर रेलवे चैंपियनशिप में कम से कम 3 बार भाग लिया हो।
एज लिमिट :
- सामान्य पुरुष : 21 - 37 साल
- बीसी, ईबीसी : 40 साल
- सामान्य महिला : 40 साल
- एससी/एसटी : 42 साल
सिलेक्शन प्रोसेस :
कैटेगरी वाइज क्वालिफाइंग मार्क्स :
- अनारक्षित : 40%
- पिछड़ा वर्ग : 36.5%
- अति पिछड़ा वर्ग : 34%
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला, दिव्यांग : 32%
एग्जाम पैटर्न :
विषय :
- जनरल नॉलेज
- एलाइड साइंस इन स्पोर्ट्स
- मेन स्पोर्ट्स
- रिटन एग्जाम के अंक : 150
- इंटरव्यू के अंक : 50
- कुल : 200 अंक
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए ऑफिस अटेंडेंट के अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- अब डिटेल्स दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
- डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
- इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
ऑनलाइन आवेदन लिंक
ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक
सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें
मप्र पुलिस विभाग में 500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी; 27 अक्टूबर से आवेदन शुरू, सैलरी 1 लाख से ज्यादा
मध्यप्रदेश में सब इंस्पेक्टर और सूबेदार के 500 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स एमपी ऑनलाइन esb.mp.gov.in के माध्यम से 27 अक्टूबर से आवेदन कर सकेंगे। 15 नवंबर तक आवेदनों में करेक्शन किया जा सकेगा। पूरी खबर यहां पढ़ें
सेंट्रल कोलफील्ड्स में 1180 पदों पर भर्ती; 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स को मौका, बिना एग्जाम सिलेक्शन
सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में 1180 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट centralcoalfields.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ट्रेनिंग पीरियड पद के अनुसार 1 से 2 साल का रहेगा। पूरी खबर यहां पढ़ें
खबरें और भी हैं...