बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से ऑफिसर स्केल 2 (Generalist Officer) के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए प्रोबेशन पीरियड 6 महीने का होगा। न्यूनतम सर्विस पीरियड 2 साल है।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन, डुअल डिग्री प्रोग्राम पास किया हो।
- ओबीसी, एसटी, एससी ने न्यूनतम 55% अंकों से ग्रेजुएट किया हो।
- सीए क्वालिफाइड भी आवेदन कर सकते हैं।
- उम्मीदवारों के पास पोस्ट क्वालिफिकेशन तीन साल कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।
एज लिमिट :
- न्यूनतम : 21 वर्ष
- अधिकतम : 35 वर्ष
- अधिकतम उम्र में उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
- उम्र की गणना 31 जुलाई 2025 को ध्यान में रखकर होगी।
सैलरी :
- 64,820 - 93,960 रुपए प्रतिमाह
- डीए, एचआरए, सीसीए, मेडिकल सहित अन्य सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा।
फीस :
- अनरिजर्व, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 1180 रुपए
- एससी, एसटी : 118 रुपए
सिलेक्शन प्रोसेस :
एग्जाम पैटर्न :
- इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग एबिलिटी और प्रोफेशनल नॉलेज के प्रश्न पूछे जाएंगे। हर गलत उत्तर पर 0.25 अंकों की नेगेटिव मार्किंग होगी।
- परीक्षा और इंटरव्यू दोनों को मिलाकर जनरल और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 50% अंक लाना होगा।
- एससी/एसटी/ ओबीसी/पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को 45% मार्क्स लाना होगा।
- एग्जाम ड्यूरेशन 2 घंटे होगा।
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट पर bankofmaharashtra.in पर जाएं।
- होम पेज पर Click here for New Registration पर क्लिक करें।
- मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
- सिग्नेचर और फोटोग्राफ अपलोड करें।
- फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
- फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर रखें।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक
ऑनलाइन आवेदन लिंक
सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें
उत्तरप्रदेश में एसआई सहित 4543 पदों पर भर्ती; ग्रेजुएट्स को मौका, एज लिमिट 28 साल
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 4543 पदों के लिए आवेदन शुरू किए हैं।उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upprpb.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें
राजस्थान में 3225 पदों पर भर्ती के लिए कल से शुरू आवेदन, सैलरी 1 लाख 40 हजार, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई
राजस्थान में स्कूल लेक्चरर के 3225 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू हो रही है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें
खबरें और भी हैं...