बिहार स्वास्थ्य विभाग में ऑप्थैल्मिक असिस्टेंट के 200 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू हो रहे हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- आई.एस.सी. (बायोलॉजी या मैथ्स) / 10+2 (बायोलॉजी या मैथ्स) के साथ ऑप्टोमेट्री में दो वर्षीय डिप्लोमा या एनपीसीबी की गाइडलाइंस के अनुसार किसी मान्यता प्राप्त सरकारी अस्पताल में ऑप्थैल्मिक असिस्टेंट के रूप में दो वर्ष की ट्रेनिंग ली हो।
- बिहार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सरकारी/निजी/अर्ध सरकारी संस्थान से आई.एस.सी. (बायोलॉजी या मैथ्स) 10+2 (बायोलॉजी या मैथ्स) के साथ ऑप्थैल्मिक असिस्टेंट के रूप में दो वर्ष की डिग्री ली हो।
सैलरी :
15,000 रुपए प्रतिमाह
फीस :
- जनरल, बीसी, ईडब्ल्यूएस : 500 रुपए
- एससी, एसटी, महिला, दिव्यांग : 125 रुपए
- अन्य : 500 रुपए
एज लिमिट :
- न्यूनतम : 21 साल
- अधिकतम : 42 साल
- रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में छूट दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट www.bssc.bihar.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
- “New Registration” पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
- अब अपने रजिस्ट्रेशन ID और पासवर्ड से लॉगिन करें।
- फॉर्म भरकर सब्मिट करें।
- इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
ऑनलाइन आवेदन लिंक
ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक
भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन लिंक
सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें
हरियाणा में 153 पदों पर निकली भर्ती; एज लिमिट 42 साल, इंजीनियर्स करें अप्लाई
हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से असिस्टेंट इंजीनियर के 153 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें
हरियाणा में 255 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी; 18 अगस्त से शुरू आवेदन, सैलरी डेढ़ लाख से ज्यादा
हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.hpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें
खबरें और भी हैं...