भारत के सबसे बड़े ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म में से एक Adda247 ने कंटेंट मैनेजमेंट में सीनियर एग्जीक्यूटिव के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। ये वैकेंसी मार्केटिंग डिपार्टमेंट में है। इसकी जॉब लोकेशन गुरुग्राम है।
रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी:
- कंपनी की मार्केटिंग के लिए हाईली इफेक्टिव और SEO टार्गेटेड कंटेंट बनाना।
- यूजर बिहेवियर के हिसाब से कंटेंट एक्टिविटीज की प्लानिंग करना और एग्जीक्यूट करना।
- आउटकम को इंप्रूव करने के लिए परफॉरमेंस मेट्रिक्स यानी ट्रैफिक, इंगेजमेंट और कन्वर्जन्स को एनालाइज करना।
- SEO के लिए कंटेंट ऑप्टिमाइज करना और डिजिटल ट्रेंड्स के साथ एलाइन करना।
- पर्सनलाइज्ड कंटेंट डिलिवरी के लिए MoEngage, WebEngage, और Clevertap जैसे टूल्स का उपयोग करना।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन:
इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को ग्रेजुएट होना चाहिए।
एक्सपीरियंस:
कंटेंट स्ट्रैटजी या कंटेंट मैनेजमेंट में 1 से 2 सालों का एक्सपीरियंस।
सैलरी स्ट्रक्चर:
अलग-अलग सेक्टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट Glassdoor के मुताबिक, Adda247 में कंटेंट राइटर की सलाना सैलरी 2.1 लाख रुपए से 3.6 लाख रुपए के बीच हो सकती है।
जरूरी स्किल्स:
- डिजिटल मार्केटिंग टूल्स और एनालिटिक्स में प्रोफिशिएंट।
- स्ट्रॉन्ग कंटेंट क्रिएशन, SEO और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट स्किल।
- तेजी से बदलते कंटेंट के ट्रेंड्स और टेक्नोलॉजी को लेकर एडॉप्ट करना।
जॉब लोकेशन:
इस पोस्ट की जॉब लोकेशन गुरुग्राम, हरियाणा है।
ऐसे करें अप्लाई:
कैंडिडेट्स नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Apply Now
कंपनी के बारे में:
Adda247 भारत का सबसे बड़ा वर्नाक्युलर लर्निंग प्लेटफॉर्म है। यह गूगल, वेस्टब्रिज कैपिटल और इन्फोएज जैसे प्रमुख निवेशकों से बैक्ड है। कंपनी 12 से अधिक इंडियन लैंग्वेजे में सरकारी नौकरी की परीक्षाओं जैसे- UPSC, IIT JEE, NEET और TET आदि के लिए ऑनलाइन कोर्सेस प्रोवाइड करती है। साल 2016 में अनिल नागर और सौरभ बंसल ने इसकी शुरुआत की थी।
ये खबर भी पढ़ें... प्राइवेट नौकरी: IDFC FIRST Bank में बैंकर के लिए वैकेंसी; ग्रेजुएट्स को मौका, जॉब लोकेशन दिल्ली
IDFC FIRST Bank ने बैंकर की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट के ऊपर हाई क्वालिटी क्लाइंट सर्विस और कस्टमर रिटेंशन की जिम्मेदारी होगी। पढ़ें पूरी खबर...
खबरें और भी हैं...