H&M ने सेल्स एडवाइजर की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट हुए कैंडिडेट्स को सेल्स और प्रॉफिट से रिलेटेड सभी गोल्स को पूरा करना होगा।
रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :
- अपना फैशन और प्रोडक्ट नॉलेज शेयर करना, जिससे कस्टमर को प्रोडक्ट का नॉलेज बढ़े।
- टीम के साथ कोलैबोरेट करना जिससे कंस्टमर की जर्नी पता चले।
- स्टोर ओपनिंग और क्लोजिंग में मदद करना।
- अपने आप को एक ब्रांड के तौर पर रिप्रजेंट करना।
जरूरी स्किल :
- कस्टमर सर्विस का एक्सपीरियंस हो।
- फैशल और प्रॉडक्ट्स का नॉलेज हो।
- अच्छा कम्युनिकेशन और क्रिएटिव स्किल हो।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और एक्सपीरियंस :
- 1-2 साल तक का एक्सपीरियंस भी जरूरी है।
- टीमों का मैनेजमेंट करने का पिछला अनुभव।
सैलरी स्ट्रक्चर :
अलग-अलग सेक्टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक H&M में डिपार्टमेंट मैनेजर की एनुअल सैलरी 2 लाख रुपए से 5.1 लाख रुपए के बीच हो सकती है।
ग्लोबल बेनिफिट्स : कंपनी के सभी एम्प्लॉयज को H&M से जुड़े ब्रांड्स पर छूट दी जाएगी। ये अलग-अलग देशों के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।
जॉब लोकेशन :
ये पोस्ट भोपाल मप्र के लिए होगी, जो परमानेंट पोस्ट होगी।
अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक :
आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं।
Apply Now
कंपनी : H&M एक फैशन ब्रांड है। ये अपने फास्ट फैशन बिजनेस मॉडल के लिए जानी जाती है। ये एक्सेसरीज और होमवेयर उपलब्ध कराती है। ये 75 देशों में हजारों स्टोर ऑपरेट करती है।
---------------------
ये प्राइवेट नौकरी भी पढ़ें...
Amazon में प्रोसेस असिस्टेंट की वैकेंसी; 12वीं पास को मौका, जॉब लोकेशन यूपी
ई-कॉमर्स कंपनी Amazon ने प्रोसेस असिस्टेंट के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इसमें कैंडिडेट को लीडरशिप टीम के साथ काम करना और कस्टमर डिलीवरी को बेहतर करने का काम शामिल होगा।
पूरी खबर पढ़ें....
सरकारी नौकरी की ये खबर भी पढ़ें......
ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी में 500 पदों पर भर्ती; 10वीं, 12वीं पास को मौका, सैलरी के साथ अलाउंस भी मिलेंगे
ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने असिस्टेंट की भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट orientalinsurance.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें
खबरें और भी हैं...