इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में रविवार को मुंबई ने पहली जीत दर्ज की। टीम ने अपने होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को 29 रन से हराया। इसी के साथ उन्हें 2 अंक मिले और टीम पॉइंट्स टेबल में 10वें से नंबर-8 पर पहुंच गई।
दूसरी ओर चौथी हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स 10वें नंबर पर पहुंच गई। आज टूर्नामेंट का 22वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। KKR आज का मुकाबला जीतकर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर आ सकती है, दूसरी ओर CSK के पास नंबर-2 पर पहुंचने का मौका है।
RCB के विराट कोहली ऑरेंज कैप और राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल पर्पल कैप की रेस में टॉप पर हैं।
पॉइंट्स टेबल में LSG और MI को हुआ फायदा
रविवार को IPL में 2 मैच खेले गए। पहले मुकाबले में MI ने दिल्ली को 29 रन से हराया। इस जीत से मुंबई को 4 मैच में 2 पॉइंट्स मिले और टीम 8वें नंबर पर पहुंच गई। इससे पहले टीम ने लगातार 3 मुकाबले गंवाए थे।
- दूसरी ओर 5 मैचों में चौथी हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स 10वें नंबर पर पहुंच गई। टीम को एकमात्र जीत चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली थी। इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी 2 ही पॉइंट्स के साथ 9वें नंबर पर है।
- रविवार के दूसरे मुकाबले में LSG ने GT को 33 रन से हराया। यह 17वें सीजन में लखनऊ की लगातार तीसरी जीत रही, इस जीत से टीम 6 पॉइंट्स लेकर तीसरे नंबर पर पहुंच गई। टीम को एकमात्र हार राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली, जो 8 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है।
- लखनऊ में हार के बाद गुजरात टाइटंस 7वें नंबर पर बरकरार है। हालांकि, टीम को अब 5 में से 3 मुकाबलों में हार मिल चुकी है। टीम को 2 जीत SRH और MI के खिलाफ मिली।
आज टॉप पर आ सकती है KKR
दो बार की IPL चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स 17वें सीजन में अजेय है। 3 मैचों में 3 जीत के बाद 6 पॉइंट्स के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। दिल्ली के खिलाफ टीम के बैटर्स ने 272 रन का स्कोर खड़ा कर दिया था। RCB को टीम ने 7 विकेट और SRH को 4 रन से हराया।
आज चेन्नई सुपर किंग्स से KKR का मुकाबला चेन्नई में ही होगा। आज का मैच जीतकर कोलकाता 8 पॉइंट्स के साथ राजस्थान को पीछे कर नंबर-1 पर पहुंच जाएगी। राजस्थान के भी 8 ही पॉइंट्स हैं, लेकिन कोलकाता रन रेट में RR से बहुत आगे है। इसलिए CSK के खिलाफ महज मैच जीतने से ही टीम टॉप कर जाएगी। मैच हारने पर भी KKR 6 पॉइंट्स के साथ टॉप-4 में बनी रहेगी।
CSK पहुंच सकती है दूसरे नंबर पर
5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स 4 मैचों में 2 जीत और 2 हार के साथ चौथे नंबर पर है। टीम के फिलहाल 4 पॉइंट्स हैं और टीम ने अपने होम ग्राउंड पर RCB और GT को हराया है। 2 मुकाबले टीम ने SRH और DC के खिलाफ गंवाए, दोनों ही विपक्षी टीम के होमग्राउंड पर रहे।
आज कोलकाता को हराकर CSK के 6 पॉइंट्स हो जाएंगे। LSG और KKR के भी इतने ही पॉइंट्स हैं, लेकिन चेन्नई अगर 100 या उससे ज्यादा रन से जीत दर्ज करे तो दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। वहीं 30 से ज्यादा रन से मैच जीतने पर टीम नंबर-3 पर आ जाएगी। मैच हारने पर CSK नंबर-7 पर भी खिसक सकती है।
ऑरेंज कैप में बहुत आगे हैं विराट
RCB के विराट कोहली टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल किए हुए हैं। उन्होंने 5 मैचों में 316 रन बनाए हैं, इनमें एक सेंचुरी और 2 फिफ्टी शामिल हैं। रविवार को साई सुदर्शन 191 रन के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए। आज शिवम दुबे अगर 169 रन बनाते हैं, तभी विराट से आगे निकल पाएंगे। जो होना बहुत मुश्किल है।
चहल के पास पर्पल कैप
RR के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल 4 मैच में 8 विकेट लेकर टॉप विकेट टेकर में टॉप पर हैं। MI के जेराल्ड कूट्जी दिल्ली के खिलाफ 4 विकेट लेकर 7 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए। आज KKR के हर्षित राणा या आंद्रे रसेल 4-4 विकेट लेकर टॉप पर पहुंच सकते हैं। दोनों के नाम 5-5 विकेट हैं। CSK से मुस्तफिजुर अगर खेले तो 2 ही विकेट लेकर टॉप पर पहुंच जाएंगे, उनके नाम 7 विकेट हैं।
सिक्सर किंग हैं हेनरिक क्लासन
सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिक क्लासन ने 17वें सीजन में सबसे ज्यादा 17 सिक्स लगाए हैं। उनके बाद SRH के ही अभिषेक शर्मा का नंबर है, जिन्होंने 15 छक्के लगाए हैं। LSG के निकोलस पूरन रविवार के मैच के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच गए। वहीं DC के ट्रिस्टन स्टब्स 14 सिक्स के साथ चौथे नंबर पर आ गए। आज KKR के सुनील नरेन 6 सिक्स लगाकर टॉप पर आ सकते हैं। CSK के शिवम दुबे को टॉप पर आने के लिए 8 सिक्स लगाने होंगे।
बाउंड्री किंग भी हैं कोहली
ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड में टॉप पर काबिज RCB के विराट कोहली ने 17वें सीजन में सबसे ज्यादा चौके भी लगाए हैं। उनके नाम 5 मैच में 29 बाउंड्री हैं। GT के साई सुदर्शन 20 चौकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए। CSK के रचिन रवींद्र को टॉप-2 में पहुंचने के लिए आज 10 चौके लगाने होंगे। KKR का कोई भी बैटर टॉप-20 प्लेयर्स में भी नहीं है।