YuvaBharatNews जयपुर ,राजस्थान
Publised Date : Wednesday Feb 28, 2024
भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड जयपुर द्वारा संचालित BPNL पशुपालन कौशल प्रशिक्षण केंद्र किशनगढ़ रेनवाल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों को दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए विश्व स्तरीय चिकित्सालय नागौर गौशाला ले जाया गया। शैक्षणिक भ्रमण के लिये दिनांक 24 फरवरी 2024 को 11:00 बजे रवाना हुए। शैक्षिक भ्रमण विश्व स्तरीय चिकित्सालय नागौर का किया गया जिसके अध्यक्ष श्री कुशाल गिरी महाराज है जिनको महामंडलेश्वर और वर्तमान में बॉस के नाम से जाने जाते है।श्री कुशाल गिरी महाराज जी ने विश्व स्तरीय चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को चिकित्सालय का भ्रमण करवाया तथा प्रशिक्षणार्थियों को हमेशा आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी और श्री कुशाल गिरी महाराज जी के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में गायों की सेवा करते रहने का संदेश दिया ।
इसी के साथ शैक्षिक भ्रमण के लिए बीकानेर में दार्शनिक स्थल जूनागढ़ दुर्ग जिसे महाराजा राय सिंह ने बनवाया था, महाराजा राय सिंह की जीवनी तथा उनके बलिदान के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को बताया गया एवं जूनागढ़ दुर्ग का भ्रमण किया गया। तत्पश्चात धार्मिक स्थल करणी माता मंदिर जो देशनोक में स्थित है उसका भी भ्रमण किया गया देशनोक करणी माता मंदिर राजस्थान में एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां पर चूहों का वास है इस मंदिर को चूहों का मंदिर भी कहा जाता है इसके बाद भ्रमण के लिए धार्मिक स्थल श्री सालासर बालाजी के दर्शन कर 25 फरवरी 2024 को शाम 7:00 बजे वापस किशनगढ़ रेनवाल पहुंच गए।