निकाय चुनाव परिणाम जारी हाेने के 24 घंटे के दाैरान ही टाेंक जिले के निवाई नगर पालिका से एनसीपी के टिकट पर जीत दर्ज करने वाले 17 पार्षदाें ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। बीजेपी कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां के नेतृत्व में इन सभी ने पार्टी ज्वाॅइन की। इन पार्षदाें के पार्टी जॉइन करने के बाद अब निवाई में बीजेपी का बाेर्ड बनना तय हाे गया है। निवाई नगर पालिका अध्यक्ष के लिए पार्टी दिलीप इसरानी काे प्रत्याशी घोषित कर सकती है।
एक वाेट से दूर थी एनसीपी बाेर्ड बनाने में
निवाई में कुल 35 सीटें हैं। एनसीपी के बैनर तले 17 पार्षद जीते थे। वहीं बीजेपी के 9, कांग्रेस के 8 और एक निर्दलीय था। ऐसे में माना जा रहा कि एनसीपी का बाेर्ड निवाई में बन जाएगा। इस बीच ही सभी एनसीपी पार्षदाें ने भाजपा जॉइन कर ली है। अब बीजेपी के पास इस बाेर्ड में बहुमत आ गया है। बीजेपी के बहुमत वाले निकायों की संख्या अब 24 से बढ़कर 25 हो गई है।
कांग्रेस से माेहभंग हुआ ताे एनसीपी से चुनाव लड़ा औैर बाजी कोई और मार ले गया कांग्रेस से माेहभंग हाेने पर बगावत करके दिलीप इसरानी ने निकाय चुनाव में एनसीपी के बैनर पर 29 वार्डों में अपना पैनल बनाया और प्रत्याशी खड़े कर दिए। इनमें उनकी पत्नी भी थी। दिलीप सहित 17 लाेग जीत गए। एक निर्दलीय भी जीता था। ऐसी स्थिति में माना जा रहा था कि निर्दलीय का साथ एनसीपी को मिल जाएगा। अंतत: ऐसा नहीं हुआ। फिर तेजी से घटनाक्रम बदना औैर कांग्रेस के बागियों का यह कुनबा भाजपा के खाते में चला गया। इसे कांग्रेस के लिए एक और बड़ा झटका माना जा रहा है।