इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार के आखिरी मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 विकेट से हरा दिया। चेपॉक स्टेडियम में CSK के आखिरी लीग मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नई टीम ने दर्शकों को जर्सी और टेनिस की बॉल बांटी।
मैच के बाद सुनील गावस्कर और रिंकू सिंह ने धोनी से ऑटोग्राफ लिया। मैच में मथीश पथिराना ने नीतीश राणा का आसान कैच छोड़ दिया। चेन्नई ने 10 गेंद के अंदर 3 विकेट गंवाए और रिंकू डायरेक्ट हिट पर रनआउट हो गए। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स और उनका मैच पर इम्पैक्ट इस खबर में हम जानेंगे...
1. DRS में बचे डेवोन कॉन्वे
पहली पारी के 8वें ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स के डेवोन कॉन्वे DRS के कारण LBW होने से बच गए। ओवर की दूसरी बॉल वरुण चक्रवर्ती ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर कैरम फेंकी। बॉल टप्पा खा कर लेफ्ट हैंड बैटर कॉन्वे के पैड्स की ओर आई। बैटर ने सिंगल लेना चाहा, लेकिन बॉल पूरी तरह मिस कर गए।
पैड्स पर बॉल लगने के बाद चक्रवर्ती और KKR के बाकी खिलाड़ियों ने LBW की अपील। अंपायर ने बैटर को आउट करार दे दिया। कॉन्वे ने नॉन स्ट्राइकर अजिंक्य रहाणे से डिस्कशन करने के बाद रिव्यू लिया। रिप्ले में नजर आया कि बॉल स्टंप को मिस करते हुए जा रही थी। फील्ड अंपायर ने अपना फैसला बदला और कॉन्वे नॉटआउट रहे।
इम्पैक्ट: हालांकि, कॉन्वे DRS में बचने का फायदा नहीं उठा सके। वे 5 रन ओर जोड़ सके और 30 रन बनाकर शार्दूल ठाकुर का शिकार हो गए।
डेवोन कॉन्वे 25 रन के स्कोर पर DRS के कारण बचे, लेकिन अपनी पारी में 30 रन ही बना सके।
2. 10 गेंद में चेन्नई ने गंवाए 3 विकेट
पावरप्ले में संभली हुई शुरुआत करने के बाद चेन्नई ने 11 ओवर तक 5 विकेट गंवा दिए। 3 विकेट तो टीम ने 10 ही गेंद के अंदर खो दिए। 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर शार्दूल ठाकुर ने डेवोन कॉन्वे को कैच आउट कराया। फिर अगले ही ओवर की पहली और आखिरी गेंद पर सुनील नरेन ने अंबाती रायडु और मोईन अली को बोल्ड कर चेन्नई को पांचवां झटका दे दिया।
इम्पैक्ट: 10 गेंद के अंदर 3 विकेट गंवाने के बाद चेन्नई पर दबाव बढ़ गया। CSK का स्कोरिंग रेट कम हुआ और टीम 20 ओवर में 144 रन ही बना सकी।
अंबाती रायडु सुनील नरेन का पहला शिकार बने।
मोईन अली एक ही रन बनाकर आउट हो गए।
3. फ्री हिट पर बोल्ड हुए धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पहली पारी के 20वें ओवर में बैटिंग करने आए। पहली ही बॉल उन्हें वाइड मिली। अगली गेंद वैभव अरोड़ा ने यॉर्कर फेंकी, लेकिन थर्ड अंपायर ने इसे नो-बॉल करार दिया। फ्री हिट बॉल वैभव ने इन स्विंगिंग फुल टॉस फेंकी। धोनी इस गेंद पर बोल्ड हो गए, लेकिन फ्री हिट होने के कारण वे नॉटआउट रह कर क्रीज पर बने रहे। पारी की आखिरी गेंद पर उन्होंने 2 रन लिए।
इम्पैक्ट: महेंद्र सिंह धोनी फ्री हिट मिस कर गए और आखिरी गेंद पर भी 2 रन ही बना सके। इससे टीम का स्कोर 150 के पार नहीं पहुंचा और टीम कोलकाता के खिलाफ 19वें ओवर में ही हार गई।
महेंद्र सिंह धोनी फ्री हिट पर बोल्ड हो गए।
4. पथिराना ने छोड़ा नीतीश राणा का कैच
दूसरी पारी के 11वें ओवर में मथीश पथिराना ने नीतीश राणा का कैच छोड़ दिया। मोईन अली ने ओवर की दूसरी बॉल गुड लेंथ पर फेंकी, राणा ने स्वीप शॉट खेला। बॉल स्क्वेयर लेग की ओर हवा में गई, जहां पथिराना कैच लेने के लिए आगे दौड़कर आए। बॉल उनके हाथ में आई, लेकिन डाइव लगाने में बाद गेंद हाथ से छूट गई।
इम्पैक्ट : पथिराना ने जब राणा का कैच छोड़ा, तब वह 26 रन पर बैटिंग कर रहे थे। कैच छूटने के बाद उन्होंने 44 बॉल में 57 रन की नॉटआउट पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई।
मथीश पथिराना ने नीतीश राणा का आसान कैच छोड़ दिया।
5. डायरेक्ट हिट से पवेलियन लौटे रिंकू सिंह
दूसरी पारी के 18वें ओवर में रिंकू सिंह रनआउट हो गए। पथिराना के ओवर की पहली बॉल को कवर्स की ओर खेलकर रिंकू रन लेने के लिए दौड़ पड़े। कवर्स पर खड़े फील्डर मोईन अली ने बॉल उठाई और नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर डायरेक्ट थ्रो मार दिया। रिंकू 54 के स्कोर पर रनआउट हो गए।
इम्पैक्ट: रिंकू सिंह अपनी टीम को जीत दिलाने से पहले ही रनआउट हो गए। हालांकि, कप्तान नीतीश राणा आखिर तक टिके रहे और उन्होंने आंद्रे रसेल के साथ टीम को जीत दिलाई।
रिंकू 54 रन बनाकर रनआउट हुए। उन्होंने कप्तान नीतीश राणा के साथ 99 रन की मैच विनिंग पार्टनरशिप की।
6. गावस्कर, रिंकू ने लिया धोनी का ऑटोग्राफ
मैच खत्म होने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने अपने शर्ट पर धोनी का ऑटोग्राफ लिया। उनसे पहले प्लेयर ऑफ द मैच रिंकू सिंह ने भी अपनी KKR की जर्सी पर धोनी से ऑटोग्राफ लिया।
सुनील गावस्कर ने अपनी शर्ट पर महेंद्र सिंह का ऑटोग्राफ लिया।
7. चेपॉक पर आखिरी लीग मैच को बनाया स्पेशल
चेन्नई सुपर किंग्स का चेपॉक स्टेडियम में इस सीजन का आखिरी लीग मैच था। टीम लीग स्टेज में अपना आखिरी मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दिल्ली में ही खेलेगी। मैच खत्म होने के बाद CSK की पूरी टीम ने ग्राउंड का चक्कर लगाया। धोनी और टीम के बाकी खिलाड़ियों ने दर्शकों को टेनिस बॉल और CSK की जर्सी बांटी।
दर्शकों को टेनिस बॉल बांटते महेंद्र सिंह धोनी।