टोंक. जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने सोमवार को एक पुलिस कांस्टेबल को 4,500 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत की यह रकम बजरी से भरी गाड़ी निकालने की एवज में बंधी के रुप में मांगी जा रही थी। यह कार्रवाई एसीबी टोंक के प्रभारी एडिशनल एसपी विजय सिंह के निर्देशन में की गई। एएसपी विजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कांस्टेबल सुरेंद्र है। वह मालपुरा थाना, जिला टोंक में पदस्थापित है।
एक गाड़ी निकलवाने के लिए मांग रहा था 5000 हजार रुपए
उसके खिलाफ मालपुरा निवासी हैदर अली ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि वह बजरी से भरी गाड़ियां चलाता है। पिछले कुछ दिनों से पुलिस कांस्टेबल सुरेंद्र परिवादी हैदर अली से उसकी बजरी से भरी गाड़ियां मालपुरा थाना इलाके से निकालने की एवज में प्रति गाड़ी 5 हजार रुपए की बंधी मांग रहा था। पुलिस कांस्टेबल सुरेंद्र ने यह रिश्वत मालपुरा थानाप्रभारी और सीओ मालपुरा के नाम पर मांगी। तब एसीबी ने ट्रेप का सत्यापन करवाया।
रात पौने 3 बजे दूध मंडी चौराहे पर पकड़ा, एक साथी भाग निकला
शिकायत सही मिलने पर रविवार देर रात पौने 3 बजे परिवादी हैदर अली रिश्वत की रकम लेकर कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह के पास पहुंचा। जहां दूध डेयरी चौराहे के पास सुरेंद्र को 4500 रुपए की रिश्वत लेते ही एसीबी टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उससे रकम बरामद कर अग्रिम पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है कि एसीबी ट्रेप के वक्त सुरेंद्र के साथ एक और कांस्टेबल मौजूद था। जो कि वहां से भाग निकला। मामले में एसीबी अब ट्रेप हुए कांस्टेबल से पूछताछ कर थानाप्रभारी और सीओ मालपुरा की भूमिका की जांच कर रही है।