YuvaBharatNews निजी क्षेत्र में रोजगार ,रोजगार सूचना
Publised Date : Friday Sep 30, 2022
पशुपालन क्षेत्र में देश की अग्रणी निजी स्तर की संस्थान भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड जयपुर द्धारा निगम की वेबसाइट https://www.bharatiyapashupalan.com/ में प्रकाशित विज्ञापन संख्या 1/BPNL/2022-23 में विज्ञापित मुख्य आंवटन अधिकारी, अतिरिक्त आंवटन अधिकारी एवं सहायक आंवटन अधिकारी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। संस्था द्धारा विज्ञापित मुख्य आंवटन अधिकारी, अतिरिक्त आंवटन अधिकारी एवं सहायक आंवटन अधिकारी पदों पर आवेदन करने वाले आवेदकों को ऑनलाइन परीक्षा की दिनांक, समय, सिलेबस एवं अन्य जानकारी की सूचना उनकी रजिस्टर्ड ईमेल पर भिजवा दी गयी है। ऑनलाइन परीक्षा दिनांक 14 नवंबर 2022 से 30 नवंबर 2022 तक अलग अलग पदों के लिए आयोजित की जायेंगी। ऑनलाइन परीक्षा की विस्तृत सूचना आवेदक की रजिस्टर्ड ईमेल पर भेज दी गयी है। आवेदक ऑनलाइन परीक्षा अपने मोबाइल, डेस्कटॉप या किसी भी उपलब्ध कंप्यूटर के माध्यम से कही से भी दे पायेगा। अधिक जानकारी के लिए आवेदक ईमेल पर भेजी गयी सूचना को ध्यानपूर्वक पढ़े। आवेदक की रजिस्टर्ड ईमेल वह है जो आवेदक द्धारा ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में भरी गयी थी। किसी भी आवेदक को ईमेल नहीं मिलने की स्थिति में वह भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड की हेल्पलाइन 0141-2202271, 9351899199 पर सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के मध्य सम्पर्क करे अथवा bharatiyapashupalan@gmail.com पर ईमेल करेँ।