चलती ट्रेन के बीच एक युवक 20 सेकेंड तक फंसा रहा। पिता के सामने वह प्लेटफार्म से गिरा तो उनके भी होश उड़ गए। इसी दौरान RPF कॉन्स्टेबल दौड़ता हुआ आया और लोगों को चेन पुलिंग का इशारा किया। ट्रेन रुकने पर जब उसे निकाला गया तो खरोंच तक नहीं आई थी। घटना बुधवार सुबह 7 बजे दौसा रेलवे स्टेशन की है।
दरअसल, दौसा रेलवे स्टेशन पर अंश आनंद (20) अपने घर से कोचिंग जाने को जयपुर के लिए रवाना हुआ। इसी दौरान वह स्टेशन से अमृतसर एक्सप्रेस में सवार होने आगे बढ़ रहा था कि पैर फिसलने से उसका बैलेंस बिगड़ गया। इससे वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में नीचे गिर गया। पिता भूपेंद्र बेटे को बचाने के लिए चिल्लाने लगे।
अचानक हुए इस घटनाक्रम से वहां मौजूद लोगों में खलबली मच गई। युवक के पिता के चिल्लाने की आवाज सुनकर RPF कॉन्स्टेबल सुभाष वहां पहुंचा और लोगों को चेन पुलिंग का इशारा किया। कुछ देर बाद जब ट्रेन रुकी तो अंश को बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि नीचे गिरने के तुरंत बाद उसने अपने आप को संभाल लिया था। ऐसे में बड़ा हादसा होते टल गया।
पिता बोले- बेटे को मना किया था
अंश आनंद के पिता भूपेंद्र ने बताया कि बेटे ने जयपुर की एक कॉलेज में बीसीए का एडमिशन लिया था। बुधवार को फीस जमा कराने जाना था। मैंने मना किया था। इसके बाद वह जयपुर जाने की जिद करने लगा।