गोल डूंगरी क्षेत्र में पेयजल समस्या से गुस्साए लोगों ने गुरुवार शाम सांसद सुखबीर सिंह जोनापुरिया की अगुवाई में आरयूआईडीपी कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जलदाय विभाग और आरयूआईडीपी के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सांसद ने आरयूआईडीपी के SE से कहा कि पांच साल हो गए टंकियां बने हुए और अभी तक खाली हैं। तुम ऑफिसों में आराम से बैठे रहते हो। मामला बढ़ता देख डीएसपी सलेह मोहम्मद ने समझाया। इस दौरान लोगों के हंगामे, घेराव और प्रदर्शन से डरे आरयूआईडीपी के एसई समेत अन्य अधिकारी और कार्मिक भागकर कमरों में घुसकर गेट अंदर से बंद कर लिए। बाद में SDM और पुलिस अधिकारी मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया। आख़िरकार दोनों पक्षों में ढाई घंटे में शाम करीब साढ़े छह बजे 25 सितंबर तक गोल डूंगरी क्षेत्र में टंकियों से पानी पहुंचाने पर सुलह हो गई। इसके बाद प्रदर्शनकारी घर लौट गए।
गौरतलब है कि नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर एक के गोल डूंगरी क्षेत्र में लंबे समय से पानी की समस्या बनी हुई है। इससे गुस्साए लोग सांसद सुखबीर जोनापुरिया बड़ी संख्या में लोग आरयूआईडीपी ऑफिस पहुंचे और घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जलदाय विभाग और आरयूआईडीपी के आधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सांसद ने कहा कि लोग पानी की समस्या से परेशान हैं। जिला मुख्यालय पर गोल डूंगरी में आरयूआईडीपी की ओर से बनाई गई टंकी में से पहले दस ओर फिर पंद्रह सितंबर तारीख तय की थी, लेकिन अभी तक पानी नहीं छोड़ा गया है। इससे लोगों के सामने पेयजल संकट बना हुआ है। सांसद जोनापुरिया ने बताया कि 25 सितंबर तक गोल डूंगरी क्षेत्र में टंकियों से पानी घरों में नहीं पहुंचा तो सड़कों पर उतर कर आंदोलन किया जाएगा।
गोल डूंगरी क्षेत्र में पेयजल समस्या से गुस्साए लोगों ने गुरुवार शाम सांसद सुखबीर सिंह जोनापुरिया की अगुवाई में आरयूआईडीपी कार्यालय का घेराव किया।
SE ने भागने का प्रयास किया
RUDIP के एसई नेमीचंद पवार की भी बढ़ती भीड़ को देखकर भागने की कोशिश है। बाद में सांसद समेत अन्य भाजपाइयों के ऑफिस में घुसने से घबराकर कार्मिकों ने अपने आप को अंदर से कुंदी लगाकर बंद किया। आरयूआईडीपी के एस ई नेमीचंद पंवार ने बताया कि हमारी ओर से काम पूरा है। जल्द ही जिनके पेयजल के कनेक्शन के रुपए जमा हैं उनके घरों में पानी पहुंच जाएगा।
जल्द पहुंचाया जाएगा पानी
SDM गिरधर ने बताया कि कम्युनिकेशन गेप की वजह से ऐसा हुआ है। जल्द ही जिन लोगों पैसे जमा है, उनके पानी पहुंचाने का भरस प्रयास किये जाएंगे। डीएसपी सलेह मोहम्मद ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी ने भी किसी तरह का मामला दर्ज नही कराया।