राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। सोमवार को प्रदेश के सभी कॉलेजों में प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन भी दाखिल कर दिए। इस बीच दौसा के स्वर्गीय पंडित नवल किशोर स्नातकोत्तर कॉलेज में एक दिलचस्प कहानी सामने आई।
यहां सपना मीना ने अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय के तौर पर नामांकन भरा। वह अपने मंगेतर का 'सपना' पूरा करने के लिए चुनाव मैदान में उतरी हैं। जबकि अभी वह बीए सेकेंड ईयर की स्टूडेंट हैं।
दरअसल, रत्तीराम मीणा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने का सपना देख रहे थे। लेकिन नियम उनके सपने के आड़े आ गए। वे चुनाव नहीं लड़ सकते थे, लेकिन इस बीच उनकी जिंदगी में दूसरी सपना आ चुकी थी। बड़ोली (दौसा) की इस लड़की से उनकी सगाई की बातचीत चल रही थी।
जब उन्हें पता चला कि वह खुद चुनाव नहीं लड़ सकते तो उन्होंने अपनी सपना को चुनाव लड़ाने का फैसला लिया। घरवालों से बात की और सपना के साथ रिश्ता पक्का कर लिया। दोनों के घरवाले राजी हुए और इसी 18 अगस्त को दोनों की सगाई हो गई और सोमवार को सपना ने छात्रसंघ चुनाव में पर्चा भी भर दिया है। हुआ न, चट मंगनी, पट उम्मीदवारी वाला रोचक किस्सा!
नामांकन भरने पहुंची तो निकाला घूंघट
सपना सोमवार को जब सपना नामांकन भरने पहुंचीं तो इस दौरान रत्तीराम भी वहां मौजूद रहे। सपना ने बताया, 'मेरे मंगेतर रत्तीराम छात्र हितों के लिए कॉलेज में पिछले काफी दिनों से संघर्ष कर रहे हैं। उनकी इच्छा को पूरा करने के लिए मैं प्रेसिडेंट का चुनाव लड़ रहीं हूं। छात्र हित के लिए मुझसे जो बन पड़ेगा वह काम मैं करूंगी।' इस मौके पर सपना घूंघट में नजर आई।
सपना ने कहा, 'मेरा चुनाव लड़ने का कोई विचार नहीं था। रत्तीराम से मेरी सगाई की बात पहले से ही चल रही थी। ऐसे में रत्तीराम चुनाव नहीं लड़ सके तो अध्यक्ष पद के लिए मुझे कैंडिडेट बनाया। अब कैम्पेनिंग में वे अपने समर्थकों के साथ जुटे हुए हैं।'
इसलिए चुनाव नहीं लड़ सकते रत्तीराम
दरअसल, राहुवास निवासी रत्तीराम मीणा ग्रेजुएशन पास कर चुके थे। दो साल कोरोना की वजह से चुनाव नहीं लड़ सके। पीजी में एडमिशन की तैयारी की तो कॉलेज निदेशालय की ओर से आदेश जारी किया गया कि इस बार केवल यूजी स्टूडेंट ही चुनाव लड़ सकेंगे। ऐसे में रत्तीराम का चुनाव लड़ने का सपना अधूरा रह गया।
ये भी पढ़ें-
जयपुर, बाड़मेर में स्टूडेंट्स पर लाठीचार्ज:चुनाव के नामांकन भरने आए RU के ABVP और निर्दलीय उम्मीदवार घायल; 2 पुलिस अफसरों के सिर फूटे
छात्रसंघ चुनाव में 'मूसेवाला' की एंट्री, गाने तक लॉन्च हुए:MLA चुनाव की तरह बने डिजिटल वॉर रूम, ऑनलाइन मांग रहे चंदा