YuvaBharatNews निजी क्षेत्र में रोजगार ,रोजगार सूचना
Publised Date : Friday Aug 12, 2022
विज्ञापन संख्या 03/BPNL/2021-2022 में विज्ञापित प्रशिक्षण नियंत्रण अधिकारी, प्रशिक्षण प्रभारी, प्रशिक्षण समन्वयक एवं प्रशिक्षण सहायक पदों के लिये आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में सफल रहे आवेदकों से निगम द्धारा अंतिम तिथि 25 जुलाई 2022 तक कार्य संबंधी घोषणा पत्र 100 रूपये के स्टाम्प पर निष्पादित एवं नोटेरी करवाकर निगम कार्यालय में भेजे जाने बाबत सूचना रजिस्टर्ड ईमेल पर भेजी गयी थी। जिन आवेदकों के द्धारा घोषणा पत्र अंतिम तिथि तक निगम कार्यालय में भिजवा दिये गए थे, उन सभी को घोषणा पत्रों की जाँच के पश्चात साक्षात्कार की सूचना सितम्बर माह के दूसरे सप्ताह में रजिस्टर्ड ईमेल पर भेजी जाएगी।
उपरोक्त बारें में अन्य किसी भी जानकारी के लिए निगम द्धारा हेल्पलाइन जारी की गयी है -निगम हेल्पलाइन : 01412202271,9351899199 सोमवार से शनिवार ( सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे) .आप दिये गये समय में सम्पर्क कर सकते हैं।