उपराष्ट्रपति की शपथ लिए जाने पर जगदीप धनखड़ के ननिहाल में आज खुशी मनाई गई। उपराष्ट्रपति के ननिहाल बख्तावरपुरा में एक दूसरे को मिठाई खिलाई गई। ननिहाल की हवेली में जहां उपराष्ट्रपति का बचपन बीता था उसी घर में उपराष्ट्रपति के मामा-मामी व भाई बंधुओं ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी का इजहार किया। एक दूसरे को बधाई देकर डांस भी किया। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति के मामा सुभाष कटेवा, पूर्व सरपंच महेंद्र कटेवा, भतीजे अरुण कटेवा,अनिल कटेवा,डॉक्टर संजय कटेवा,सत्यम कटेवा,आदित्य कटेवा,अक्षय कटेवा, विजयलक्ष्मी कटेवा, नर्मदा कटेवा, डॉ पवित्रा कटेवा, सुमन कटेवा सहित ननिहाल पक्ष के रिश्तेदार मौजूद रहें।