नागौर की महावीर गोशाला का रविवार को गोपालन विभाग मंत्री प्रमोद जैन भाया और राज्य गोसेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन ने दौरा किया। दोनों ने महावीर गोशाला का निरीक्षण किया। लंपी से बीमार गायों की हालत का जायजा लिया।
राज्य के खान, पेट्रोलियम एवं गोपालन विभाग मंत्री प्रमोद जैन भाया एवं राज्य गोसेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन ने गोशाला में गायों की स्थिति देखी, वहीं पशु पालन विभाग के आला अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर मंत्री जैन ने कहा कि गायों पर जो लंपी बीमारी का संकट आया है, उसमें विभाग व सरकार हर संभव मदद कर रही है।
मंत्री ने कहा कि इस बीमारी का इलाज देसी ही है, जो कारगर भी साबित हो रहा है। इसके लिए प्रत्येक जिले में गायों की देखरेख व चेकअप के लिए मेडिकल टीमों का अलग-अलग टीमों का गठन कर लिया गया है, जिनकी प्रतिदिन रिपोर्ट भी ली जा रही है।
महावीर गोशाला के बलदेव सांखला ने इस दौरान मंत्री से समय पर अनुदान मिलने की मांग रखी। वहीं 9 माह का अनुदान करने पर सरकार व मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं जायल के पूर्व प्रधान रिद्धकरण लोमरोड ने नंदी के लिए अलग से व्यवस्था करने की मांग की। इससे पहले मंत्री जैन व गोसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन को माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर पीयूष समारिया व तहसीलदार धन्नाराम गोदारा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।