बीकानेर शहर का हनुमान मंदिर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इसकी चर्चा भी जमकर हो रही है। कारण है- अमिताथ बच्चन ने इस हनुमान मंदिर की फोटो शेयर की। यह पहली बार नहीं है। बिग-बी ने यह फोटो दूसरी बार शेयर कर किया।
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने 2 जुलाई को पहले बीकानेर के पूगल रोड की तरफ स्थित बजरंग धोरा मंदिर की फोटो शेयर की थी। निज मंदिर की प्रतिमा के साथ अमिताभ बच्चन ने लिखा "जय हनुमान ज्ञान गुण सागर"। अमिताभ बच्चन ने सबसे पहले सत्रह मई को बजरंग धोरा हनुमान मंदिर का एक फोटो पोस्ट किया।इस पोस्ट को जब उनके बीकानेर निवासी प्रशंसकों ने देखा तो जमकर इसे शेयर किया। अब तक ये पोस्ट 78 हजार लोग देख चुके हैं जबकि सात हजार से ज्यादा लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं। वहीं रविवार को फिर से बिग बी ने इसी फोटो को अपने ट्विटर हैंडल फिर से पोस्ट किया। इसे 50 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। महज डेढ़ महीने में दो बार बजरंग धोरा पर पोस्ट करने से यहां के भक्तों में भी खासा उत्साह है।
2 जुलाई को कई गई अमिताभ बच्चन की पोस्ट।
डेढ़ महीने में दो बार पोस्ट शेयर की
अमिताभ बच्चन डेढ़ महीने में फेसबुक और ट्विटर पर दो बार बालाजी का फोटो शेयर कर चुके हैं। मंदिर के संचालक व पुजारी बृजमोहन व आशीष दाधिच बताते हैं कि ये फो उन तक कैसे पहुंचा, ये तो नहीं पता लेकिन अमिताभ बच्चन अब इस मंदिर के वर्चुअल भक्त तो है ही। बार बार इसी मंदिर का फोटो सोशल मीडिया पर डालने से स्पष्ट है कि उनके पास यह फोटो सेव है। इधर, ट्विटर पर फोटो शेयर करने के बाद बीकानेर के लोग बता भी रहे हैं कि यह मंदिर बीकानेर का है।
छह दशक पुराना मंदिर
बीकानेर से पूगल की ओर जाने वाले मार्ग पर धोरों के बीच ये मंदिर करीब छह दशक पुराना है। रामचंद्र दाधीच ने इस मंदिर की स्थापना की थी। तब मंदिर बहुत छोटा था, लेकिन धीरे धीरे इस मंदिर का स्वरूप बदलता गया। आज ये हनुमानजी की आस्था का केंद्र होने के साथ ही शहरवासियों के लिए रमणिक स्थान भी है। जहां आए दिन पिकनिक के लिए लोग आते रहते हैं। दूर दूर तक सिर्फ मिट्टी के धोरे नजर आने से इसकी सुंदरता और बढ़ जाती है।