चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील के दाउदसर सीएचसी में कार्यरत जीएनएम की लापरवाही से प्रसूता व नवजात की मौत होने का परिजनों ने आरोप लगाया है। ऐसे में जिस घर में नए मेहमान के आने की तैयारियों को लेकर खुशियां थी, वहां प्रसूता व नवजात की मौत से मातम पसर गया।
दाउदसर निवासी महावीर जाट ने बताया कि उसकी सोमवार को सुबह उसकी भाभी निर्मला को प्रसव दर्द शुरू होने पर दाउदसर स्थित सीएचसी लेकर गए थे। आरोप है कि वहां कार्यरत एक जीएनएम ने बेहोशी की हालत में महिला का प्रसव करवा दिया। परिजनों का आरोप है कि जीएनएम ने नवजात की धड़कन कमजोर व विवाहिता की हालत खराब होने की गलत जानकारी देते हुए उन्हें दोनों को चूरू भरतिया अस्पताल ले जाने के लिए कहा।
महावीर ने बताया कि भाभी निर्मला व नवजात को भरतिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने बताया कि दोनों की पहले ही मौत हो चुकी है। परिजनों ने आरोप लगाया कि जीएनएम की लापरवाही के चलते जच्चा-बच्चा की पहले ही मौत हो चुकी थी। उन्हें भ्रमित करने के लिए जानबूझकर भरतिया ले जाने के लिए कहा गया। परिजनों ने विरोध जाहिर करते हुए मामले की जांच करने की मांग की है। गौरतलब है कि निर्मला देवी का दूसरा प्रसव था।