YuvaBharatNews निजी क्षेत्र में रोजगार ,रोजगार सूचना
Publised Date : Friday Jul 01, 2022
पशुपालन क्षेत्र में देश की अग्रणी निजी स्तर की संस्थान भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड जयपुर द्धारा भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड की ई-कॉमर्स इकाई अपना बाजार के लिए निगम की वेबसाइट https://www.bharatiyapashupalan.com/ के माध्यम से विज्ञापन संख्या BPNL/AB/01/2022 -23 में विज्ञापित क्षेत्रीय प्रबंधक, जिला प्रबंधक, तहसील प्रबंधक एवं कार्यकारी प्रबंधक ई-कॉमर्स पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। संस्था द्धारा अपना बाजार (ई-कॉमर्स इकाई भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड) में विज्ञापित क्षेत्रीय प्रबंधक, जिला प्रबंधक, तहसील प्रबंधक एवं कार्यकारी प्रबंधक ई-कॉमर्स पदों पर आवेदन करने वाले सभी आवेदकों को ऑनलाइन परीक्षा की सूचना उनकी रजिस्टर्ड ईमेल पर भिजवा दी गयी है। ऑनलाइन परीक्षा दिनाँक 23 जुलाई 2022 एवं दिनाँक 30 जुलाई 2022 को आयोजित की जायेंगी। क्षेत्रीय प्रबंधक, जिला प्रबंधक व कार्यकारी प्रबंधक ई-कॉमर्स पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा 23 जुलाई 2022 को एवं तहसील प्रबंधक पद के लिए ऑनलाइन परीक्षा 30 जुलाई 2022 को आयोजित होगी। ऑनलाइन परीक्षा की विस्तृत सूचना आवेदक की रजिस्टर्ड ईमेल पर भेज दी गयी है। आवेदक की रजिस्टर्ड ईमेल वह है जो आवेदक द्धारा ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में भरी गयी थी। किसी भी आवेदक को ईमेल नहीं मिलने की स्थिति में वह भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड की हेल्पलाइन 0141-2202271, 8302751138 पर सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के मध्य सम्पर्क करे अथवा careerapnabazar@gmail.com पर ईमेल करेँ।