कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ और केन्द्र सरकार के खिलाफ में कांग्रेस की ओर से सोमवार को कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। झुंझुनूं ब्लॉक अध्यक्ष तैय्यब अली ने बताया कि सोमवार सुबह 11 बजे से एक बजे तक धरना दिया जाएगा। धरने में झुंझुनूं विधानसभा सहित जिले भर से कांग्रेसी शामिल होंगे।
पार्षद प्रदीप सैनी ने बताया केंद्र की तानाशाह सरकार संवैधानिक संस्थाओं का गलत इस्तेमाल कर रही है, केन्द्र सरकार का विरोध किया जाएगा। ईडी, सीबीआई संस्थाओं का गलत उपयोग किया जा रहा है। विरोध में सत्याग्रह का आयोजन किया जाएगा।