आपसी विवाद में दो भाइयों में जमकर लट्ठ चले। जान बचाने के लिए एक भाई पुलिस चौकी में घुस गया तब भी हमलावरों ने नहीं छोड़ा। पुलिस के सामने ही दोनों पक्षों में जमकर मारपीट की। एक-दूसरे का सिर फोड़ दिया। इन लोगों में चौकी में जमकर उत्पात मचाया और तोड़फोड़ भी। आपसी मारपीट में गंभीर रूप से घायल एक भाई को ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
मामला बीकानेर के नत्थूसर पुलिस चौकी का बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया रविवार सुबह मारपीट के दौरान एक युवक जान बचाते हुए पुलिस चौकी में घुस गया। इसके बाद चार-पांच युवक भी उसके पीछे चौकी में घुस गए।
सभी ने मिलकर चौकी में ही उसकी जबरदस्त पिटाई कर दी। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान चौकी में केवल एक काॅन्स्टेबल मौजूद था। वह उनको रोकने का प्रयास करता रहा, लेकिन आरोपियों ने दूसरे युवक को पीटते रहे। आरोपियों ने चौकी में जबरदस्त तोड़फोड़ भी की।
ट्रोमा सेंटर में भर्ती
बताया जा रहा है दोनों भाइयों के नाम निर्मल पुरी और शिव पुरी हैं। इनमें किसी बात को लेकर रविवार दोपहर झगड़ा हो गया। निर्मल पुरी ने शिव पुरी के साथ मारपीट की। इसके बाद एक बार तो मामला शांत हो गया। इसके बाद शिव पुरी कुछ युवकों को लेकर नत्थूसर गेट पहुंच गया।
वहां खड़े निर्मल पुरी की पिटाई शुरू कर दी। निर्मल जान बचाने के लिए नत्थूसर गेट चौकी के अंदर घुस गया। हमलावर भी उसके पीछे-पीछे चौकी में घुस गए। लकड़ी के डंडे से उसके सिर पर वार किए। इससे उसके सिर से खून बहने लगा।
इस दौरान चौकी में एक मात्र कॉन्स्टेबल नवदीप ही उपस्थित था। नवदीप ने इन लोगों से लकड़ी छीनकर अलग किया। निर्मल के सिर पर ज्यादा चोट होने पर उसे संभाला और पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। पुलिस शिव पुरी को लेकर भी पीबीएम अस्पताल पहुंची थी लेकिन इलाज के दौरान ही शिव पुरी वहां से निकल गया। पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी हुई है।