विधानसभा क्षेत्र मालपुरा-टोडा विधायक कन्हैयालाल चौधरी की पुत्री ट्वींकल की शादी समारोह में प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के भाजपा पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का जमघट लगा रहेगा। टोडारायसिंह के पारीक कॉलेज में आयोजित विवाह समारोह में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व भाजपा अध्यक्ष अशोक परनामी, सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, विधायक रामस्वरूप लांबा, विधायक सुरेश रावत, पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच, पूर्व विधायक अजीत मेहता सहित कई प्रदेश स्तरीय व जिला स्तरीय नेता मौजूद रहे।
विवाह समारोह में करीब एक लाख लोगों को आमंत्रण पत्र दिया गया । शादी समारोह को लेकर जयपुर रोड पर विशाल पंडाल बनाया। मौसम को देखते हुए डोम पंडाल विशेष रूप से तैयार किया गया तथा साथ ही एक लाख लोगों के लिए भोजन व्यवस्था के लिए रसोई घर व बैठने के लिए बड़े पंडाल तैयार किए गए।
केंद्रीय ने सरकार पर साधा निशाना
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रदेश अपराध व भ्रष्टाचार के प्रथम पायदान व शीर्ष पर है। राजस्थान को अपनी संस्कृति और महिलाओं के सम्मान के लिए पूरे विश्व भर में जाना जाता है, लेकिन वो पद्मनी व हादारानी का राजस्थान रेप कैपिटल बन चुका है। रेप वाला प्रदेश बना है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इन 3 वर्षों में प्रदेश सरकार मैं भ्रष्टाचार व अपराध जिस तरह से बड़े हैं। इससे जाहिर हो चुका है कि राजस्थान प्रदेश अपराध की राजधानी बन चुका है। प्रदेश में भ्रष्टाचार और अपराध की श्रेणी में प्रथम पायदान पर आ चुका है। राजस्थान में माफिया एक्टिव हो चुके हैं, सरकार, नेताओं व जनप्रतिनिधियों की शह पर हर क्षेत्र में माफिया पनप रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि युवाओं के साथ छलावा हुआ है और किसानों के 10 दिन के कर्जा माफी पूरी नहीं हुई है।