डिलीवरी के दौरान महिला की मौत पर FIR होने से परेशान महिला डॉक्टर के सुसाइड मामले में सरकार एक्शन मोड में आ गई है। दौसा SP को हटाने के साथ ही लालसोट डिप्टी को APO और SHO अंकेश चौधरी को निलंबित कर दिया गया है। जयपुर संभागीय आयुक्त दिनेश कुमार यादव को पूरी मामले की जांच सौंपी गई है। CM अशोक गहलोत ने बुधवार शाम को मुख्यमंत्री आवास पर हुई उच्चस्तरीय बैठक में ये निर्देश दिए। वहीं, धौलपुर में डिस्कॉम ऑफिस में AEN और JEN को पीटने के मामले में भी SP को हटा दिया गया है।
CM ने पुलिस अफसरों को निर्देश दिए कि इस घटना में महिला डॉक्टर को सुसाइड के लिए मजबूर करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करें। मुख्यमंत्री ने इस प्रकार की घटनाओं को रोकने व आवश्यक सुझाव देने के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं।
सरकार ने धौलपुर SP शिवराज मीणा को SP CID मानवाधिकार जयपुर में लगाया गया है। दौसा SP अनिल कुमार को SP सिविल राइट्स में लगाया गया है। कार्मिक विभाग ने बुधवार देर रात आदेश जारी करते हुए DCP क्राइम नारायण टोगस को धौलपुर SP बनाया गया है। राजकुमार गुप्ता को दौसा SP बनाया गया है।
दौसा में यह हुआ था मामला
लालसोट में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत के बाद प्राइवेट हॉस्पिटल की डॉ. अर्चना शर्मा (42) ने सुसाइड कर लिया था। महिला की मौत पर परिजन हंगामा कर रहे थे। डॉ. अर्चना के खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज कराया था। डॉक्टर डिप्रेशन में आ गई थी। मंगलवार सुबह 11 बजे महिला डॉ. अर्चना ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था। डॉ. अर्चना और उनके पति डॉ. सुनीत उपाध्याय (45) का लालसोट में ही आनंद हॉस्पिटल है। लालसोट के खेमावास निवासी लालूराम बैरवा अपनी पत्नी आशा देवी (22) को डिलीवरी के लिए सोमवार सुबह हॉस्पिटल लेकर आया था। दोपहर में डिलीवरी के दौरान आशा की मौत हो गई। घरवालों ने मुआवजे की मांग को लेकर हॉस्पिटल के बाहर प्रदर्शन किया था। गुस्साए घरवालों ने लालसोट थाने में रिपोर्ट दी थी।
धौलपुर में MLA पर मारपीट का केस
धौलपुर के बाड़ी के डिस्कॉम ऑफिस में AEN और JEN को पीटने के मामले में MLA गिर्राज सिंह मलिंगा और एक पार्षद प्रतिनिधि के खिलाफ मारपीट और SC-ST एक्ट में मामला दर्ज किया गया था। अस्पताल में भर्ती AEN हर्षदापति ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि विधायक और उनके साथ आए लोगों ने मारपीट की थी। उनके साथ आए एक व्यक्ति ने सिर पर कट्टा तान दिया था। इन लोगों ने साथी JEN के दोनों पैर तोड़ दिए। पीड़ित ने बताया कि सोमवार दोपहर को करीब 12 बजे वह डिस्कॉम ऑफिस में बैठकर बकाया वसूली को लेकर फाइलें तैयार कर रहे थे। तभी बाड़ी विधायक और उनके साथ करीब 6-7 लोग हाथों में लाठी-डंडे लेकर आ घुसे। MLA मलिंगा ने आते ही उनके सिर पर कुर्सी दे मारी और जाति सूचक गालियां दीं। मलिंगा ने महुआ खेड़ा गांव से ट्रांसफॉर्मर उतारने पर धमकाया और उनको लाठी-डंडों से पीटा।