RLP प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में बुधवार को मुंडावर गैंगरेप मामला उठाया। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी कहती हैं कि लड़की हूं, लड़ सकती हूं, पर वो राजस्थान की बेटियों के लिए क्यों नहीं लड़ रही है ? उन्होंने कहा कि मुंडावर में हुए स्कूली छात्रा से गैंगरेप मामले में कांग्रेस MLA जौहरी लाल मीणा का बेटा मुख्य आरोपी है और कांग्रेस सरकार के मंत्री विधानसभा में कहते हैं कि राजस्थान तो मर्दों वाला प्रदेश है, इसलिए देश में रेप में नंबर वन है। ऐसे में प्रदेश सरकार अपने MLA के बेटे पर कार्रवाई नहीं कर पाएगी। केंद्र सरकार को चाहिए कि इस मामले की CBI जांच करवाए।
RLP प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से कांग्रेस विधायक जौहरी लाल मीणा के बेटे दीपक और नेतराम समेत अन्य युवकों पर दौसा में एक 10वीं क्लास में पढ़ने वाली लड़की से गैंगरेप का मामला दर्ज हुआ है। आरोपियों ने पीड़िता के अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल भी किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, ऐसे में वहां की सरकार और एजेंसियां इस मामले में सही कार्रवाई नहीं कर पाएंगी। इसलिए इस मामले की CBI जांच कराएं।
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि विधानसभा में राजस्थान के मंत्री शांति धारीवाल कहते हैं कि राजस्थान तो मर्दों का प्रदेश है, इसलिए देश में रेप में नंबर वन है। ये वहां की हालत है। कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी यूपी में कहती हैं लड़की हूं लड़ सकती हूं, तो ये राजस्थान में आकर क्यों नहीं लड़ती हैं।
ये है मामला
राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से कांग्रेस MLA के बेटे जौहरी लाल मीणा के बेटे दीपक और नेतराम समेत अन्य युवकों पर पर दौसा में एक 15 साल की नाबालिग से गैंगरेप मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि MLA के बेटे और उसके दोस्तों ने होटल में रेप कर अश्लील वीडियो बनाए। धमकी देकर साढ़े 15 लाख रुपए व जेवरात ले लिए। इसके साथ धमकाया भी कि कानून हमारा कुछ नहीं कर सकता। मामले की जांच महुवा डिप्टी एसपी ब्रजेश कुमार कर रहे हैं।