निवाई क्षेत्र के पीपलू के गांव दोताना में भगवान देवनारायण के नवनिर्मित भव्य मंदिर की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में तीन दिवसीय कार्यक्रम का अयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम का आयोजन अद्वैत आश्रम हरभावता ब की गरिमामयी उपस्थिति में होगा।
बुधवार को गांव के मुख्य चौराहों से कलश यात्रा निकालकर पूजन, मूर्तिवास, अग्नि संस्थापन, पाठ-जप व गुरुवार को संपूर्ण दिन पाठ-जप-हवन व रात्रि भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। 4 मार्च शुक्रवार को मूर्ति संस्कार, नगर भ्रमण, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूर्णाहुति व महाआरती की जायेगी।
मन्दिर का भव्य और आकर्षक नजारा
दोताना के बरौनी मुख्य मार्ग स्थित मॉडल तालाब की पाल पर नवनिर्मित देवनारायण मंदिर का भव्य और आकर्षक नजारा है। गांव के नजदीकी सरोवर पर बने इस मंदिर में सफेद रंग के पथरों का उपयोग किया गया है। जिससे रात के अंधेरे में रंगीन लाइटों से दमकता हुआ नजर आता है। वहीं, सरोवर के किनारे स्थित होने के कारण और भी आकर्षक व भव्य नजारा दिखाई देता है।
करोड़ों की लागत से बना मंदिर
दोताना के इस नवनिर्मित देवनारायण मंदित को ग्रामीणों व धसरसों से प्राप्त तुड़ी के पैसों से निर्मित किया गया। पिछले 6 वर्षों से ग्रामीणों के सहयोग से जुटाए गए पैसों एवं गांव के तन में प्राप्त सरसों की तुङी को बेचकर प्राप्त किए गए पैसों को मंदिर निर्माण में लगाया गया है।